मुजफ्फरपुर: बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने तीन दिन पहले लड़की को गोली मारने वाले मामले में युवक की पहचान पुलिस ने कर ली है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी इमरान और दार्जिलिंग की युवती ने एक होटल में कमरा बुक कराया था. दोनों के बीच अच्छा माहौल था. उसी दौरान आरोपी इमरान ने युवती के फोन में एक युवक की फोटो देख ली. इसके बाद वह भड़क गया और लड़की से उसके संबंधों के बारे में पूछताछ करने लगा.
दूसरे युवक को पुराना परिचित बताया: युवती ने कहा कि वह युवक उसका पुराना परिचित है, लेकिन इमरान इससे संतुष्ट नहीं हुआ. उसने युवती को थप्पड़ जड़ दिया, जिससे युवती भी आक्रोशित हो गई और उसने भी इमरान को भला-बुरा कहना शुरू कर दिया, जिससे आक्रोशित होकर इमरान ने उसे गोली मार दी.
दूसरे से अफेयर के शक में मारी गोली: पुलिस का कहना है कि ''दूसरे से अफेयर के शक में इमरान के द्वारा युवती को गोली मारने की जानकारी मिली है. उधर, आरोपी इमरान की गिरफ्तारी को लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम बनायी गई है. मिठनपुरा थानेदार, एक दारोगा, एक पीएसआई, डीआईयू के जवान को शामिल किया गया है. मामले की मॉनिटरिंग नगर एएसपी कर रहे हैं.''
कुछ दिन पहले ही जेल से छूटा था: झपटमार गिरोह के शातिर इमरान अली मिठनपुरा थाना के चकबासू मोहल्ले का रहने वाला है, फिलहाल एक रिश्तेदार के यहां मझौलिया में रहता है. वह कुछ दिन पहले ही बेल पर जेल से छूटा था. वह स्मैक व शराब धंधे से भी जुड़ा है.
पिछले साल हुआ था गिरफ्तार: इमरान अली को बीते साल काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने एलएस कॉलेज के पास से आठ सितंबर को झपटमारी मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. काजी मोहम्मदपुर दारोगा रामदीप कुमार को सूचना मिली थी कि एलएस कॉलेज के पास राहगीरों से झपटमारी करने वाले गैंग का शातिर देखा गया है. छापेमारी कर पुलिस ने इमरान को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा इसके खिलाफ अन्य केस रिकॉर्ड भी जिले के थानों में खंगाले जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती: सोशल मीडिया ऐप पर युवती व इमरान के बीच दोस्ती हुई थी, जिसके बाद दोनों अक्सर होटलों में मिलते थे. जिस होटल में गोली मारी गई थी, वहां बहुत अधिक छानबीन नहीं होती है. इस वजह से दोनों कई बार वहां जा चुके थे. युवती कुछ दिनों तक काम करने के बाद दार्जिलिंग चली जाती थी और फिर वहां से मुजफ्फरपुर आती थी.
ऑर्केस्ट्रा में डांस करती थी युवती: युवती दार्जिलिंग की रहने वाली है. उसकी दूर की दादी के रिश्ते की एक महिला मालीघाट में रहती है, जिसके पास रहकर वह ऑर्केस्ट्रा और पार्टियों में जाकर वह डांस करती थी. पुलिस ने दार्जिलिंग में मौजूद उसके परिजनों को कॉल कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद युवती के परिजन मुजफ्फरपुर पहुंचे है. वहीं, उसे अपने साथ लेकर वापस निकल गए.
''इमरान अली की गिरफ्तारी के लिए चकबासू, मझौलिया और सादपुरा इलाके में छापेमारी की है. उसके दो करीबियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. इमरान अली को सरेंडर करने के लिए पुलिस उसके रिश्तेदारों पर दबाव बना रही है. हालांकि वारदात के बाद से ही वह फरार है. मोबाइल के लोकेशन से पुलिस उसका सुराग ढूंढ रही है.'' - अवधेश दीक्षित, एएसपी नगर
दूसरे से दोस्ती के शक में मारी गोली: इमरान को शक था कि लड़की ने किसी अन्य लड़के के साथ दोस्ती कर रखी है. वह युवती का मोबाइल लेकर काफी देर तक खंगालता रहा. इसमें एक अन्य युवक का फोटो दिख गया. इसके बाद गुस्से में उसने युवती के सिर में गोली मारनी चाही. लेकिन, गोली जबड़े में लगी. गोली लगने के बाद युवती बेड पर से नीचे गिर गई थी. इस वजह से फर्श पर काफी खून पसरा हुआ था.
इसे भी पढ़े- Watch Video : बिहार के मजुफ्फरपुर में रेस्टोरेंट के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, इलाके में दहशत