मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी थाना क्षेत्र स्थित बिंदा गांव के रहने वाले कामेश्वर साह उर्फ कमलेश्वर साह की रविवार की अहले सुबह जहरीली शराब पीने से संदिग्ध मौत हो गयी. मृतक की पत्नी कमली देवी ने मुसहरी थाना में दिये लिखित आवेदन में यह आरोप लगाया है. गांव में जहरीली शराब से संदिग्ध मौत होने की सूचना आग की तरह फैल गयी. मौके पर पहुंची मुसहरी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Hooch Tragedy: जहरीली शराब पीने से 2 लोगों की संदिग्ध मौत.. दो की गई आंखों की रोशनी
"बिंदा गांव में एक व्यक्ति की जहरीली शराब पीने से मौत की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर जाकर डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर हो पाएगा कि मौत जहरीली शराब पीने से हुई थी या फिर कोई और वजह है."- नरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, मुसहरी
क्या है मामलाः मृत कमलेश्वर साह की पत्नी द्वारा थाने में दिये आवेदन के अनुसार 30 सितंबर की देर शाम उसे सूचना मिली कि बिंदा गांव के बांध पर उसका पति बेहोश पड़ा है. स्थानीय लोग के साथ वहां जाकर देखी तो मुंह से झाग निकल रहा था और शराब की गंध आ रही थी. इसके बाद उठाकर घर लाया गया. स्थानीय स्तर पर इलाज शुरू कराया गया, देर रात उसकी मौत हो गई. परिजन ने बताया कि कमलेश्वर साह की उम्र करीब 63 साल थी.
शराब कारोबारी पर आरोपः मृतक की पत्नी ने आशंका जतायी कि शराब का कारोबार करने वाले कमेश्वर सहनी और लखींद्र सहनी के द्वारा जहरीली शराब पिलाकर पति को साजिश के तहत मार दिया गया. पुलिस ने कहा कि आरोपों के आधार पर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गयी है. लेकिन, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस का मानना है कि मौत के कारण का खुलासा होने के बाद अनुसंधान में मदद मिलेगी.
इसे भी पढ़ेंः Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब से मरने वाले 38 लोगों के आश्रितों को मिलेगा 4-4 लाख मुआवजा
इसे भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी में 4 लोगों की मौत, सवाल- क्या जहरीली शराब से गई जान?