मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में कुख्यात अपराधी टॉफी यादव गिरफ्तार हो गया है. जिला पुलिस और एसटीएफ की टीम ने विशेष अभियान के तहत उसे धर दबोचा. गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के एकता नगर में एक किराए के मकान से अरेस्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur Crime: गोरखपुर से मुंगेर जा रहा था पिस्टल की सप्लाई करने, हाजीपुर में दबोचा गया
गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तारी: गिरफ्तार अपराधी का पहले आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. लगातार पुलिस की टीम कुख्यात टॉफी यादव को पकड़ने में जुटी थी लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी. अचानक गुरुवार को एसटीएफ की टीम और जिला पुलिस की टीम को यह सूचना मिली थी कि अहियापुर थाना क्षेत्र के एकता नगर में एक रिटायर पुलिसकर्मी के घर में किराए पर कुख्यात टॉफी यादव का रहना हो रहा है.
सिविल ड्रेस में पहंची थी पुलिस: सूचना सत्यापन के लिए सिविल ड्रेस में पहुंची एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम ने सूचना को सही पाया. उसके बाद सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में अहियापुर ब्रह्मपुरा के थाना पुलिस की टीम के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के क्यूआरटी की टीम और नगर डीएसपी ने उस इलाके को चारों तरफ से घेरकर कुख्यात टॉफी यादव को धर दबोचा.
सिटी एसपी ने क्या बताया?: फिलहाल टॉफी यादव के पास से कुछ बरामद नहीं हुआ है. पूरे मामले में पूछे जाने पर सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र के बनाए गए टॉप टेन अपराधियों के लिस्ट में शामिल टॉफी यादव का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है. एक मामले में कुर्की जब्ती का भी वारंट मिला हुआ है. वहीं दूसरे मामले में फरारी था.
"अहियापुर थाना क्षेत्र से टॉफी यादव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस नया कांड दर्ज कर अहियापुर थाना क्षेत्र से न्यायिक हिरासत में भेजेगी. पूछताछ के साथ-साथ विभिन्न जिलों से भी आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है"- अरविंद प्रताप सिंह, सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर