मुजफ्फरपुर (बोचहां): प्रखंड मुख्यालय गेट के पास भाकपा-माले ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. माले कार्यकर्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों के साथ बोचहां के आधा दर्जन से अधिक पंचायतों में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.
सरकार के खिलाफ नारेबाजी
सरकार की उदासीनता और बाढ़ पीड़ितों को राहत नहीं मिलने को लेकर आक्रोशित लोगों ने पुतला दहन के साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड मुख्यालय पर सचिव रामवालक सहनी सहित अन्य पंचायत में पार्टी के वरिष्ठ नेता ने किया.
मुख्यमंत्री का पुतला दहन
भाकपा माले के बैनर तले जगह-जगह मांग को लेकर पुतला दहन किया गया. जिसमें प्रखंड सचिव रामबालक साहनी ने प्रखंड मुख्यालय के गेट पर पुतला फूंका. राम नंदन पासवान, लक्ष्मी मंडल, वीरेंद्र पासवान, मोहम्मद करीम, राजेश राम, रामचंद्र शाह, राज किशोर सहनी, कांत किशोर राय सहित अन्य नेताओं ने जगह-जगह मुख्यमंत्री का पुतला जलाया.
बाढ़ पीड़ितों को मिले सहायता
नेताओं ने कहा कि संपूर्ण उत्तर पूर्वी बिहार जलमग्न है. लेकिन नीतीश कुमार सिर्फ घोषणा बाजी में लगे हुए हैं. बाढ़ पीड़ितों के बीच सहायता नदारद है. उन्होंने कहा कि सभी बाढ़ पीड़ितों को 25 हजार रुपये राहत दिया जाए.
किसानों को फसल क्षति मुआवजा 20 हजार प्रति एकड़ दिया जाए. बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बड़े पैमाने पर नाव की व्यवस्था की जाए. बाढ़ ग्रस्त इलाकों में भोजन कैंप और मेडिकल की व्यवस्था की जाए. बाढ़ में मरने वाले और सर्पदंश से मरने वालों को 5 लाख देने सहित अन्य मांग की गई.