मुजफ्फरपुर : तेज गर्मी और उमस के बीच मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है. जिले के दो और बच्चों में चमकी बुखार की पुष्टि हुई है. जिसके बाद बीमार बच्चों की संख्या 25 हो गई है.
ये भी पढ़ें- जिलाधिकारियों के साथ बैठक में बोले सीएम- PHC में भी होगा चमकी बुखार का इलाज
बताया जा रहा है कि बारिश के बाद तेज और उमस वाली गर्मी की वजह से मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में चमकी बुखार से पीड़ित संदिग्ध मामले आ रहे हैं. जहां जरूरी मेडिकल परीक्षण के बाद चमकी बुखार की पुष्टि हो रही है. फिलहाल एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में पांच संदिग्ध बच्चे इलाजरत हैं. जिनमें चमकी के लक्षण मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना और चमकी बुखार के बाद अब ब्लैक फंगस का कहर, जानिए क्या है बिहार सरकार की तैयारी
पिछले तीन दिनों में तीन बच्चों में AES की पुष्टि हुई है. बुधवार ,गुरुवार और शुक्रवार को एक -एक बच्चों में AES की पुष्टि हुई है. पीकू वार्ड चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का इलाज चल रहा है. इस वर्ष अभी तक 25 बच्चों में AES की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें से 4 बच्चों की इलाज के दौरान मौत भी हो चुकी है.