मुजफ्फरपुरः एसकेएमसीएच में 100 बेड के नवनिर्मित अत्याधुनिक पीकू वार्ड का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे. ये उद्घाटन छह जून को ऑनलाइन हो सकता है. इसे लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एसकेएमसीएच में बने पीकू भवन और सदर अस्पताल में नवनिर्मित मातृ-शिशु अस्पताल भवन का निरीक्षण किया.
छह जून को हो सकता है ऑनलाइन उद्घाटन
मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है. जहां मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल में सौ बेड का अत्याधुनिक पीकू वार्ड बच्चों के इलाज के लिए बनकर तैयार हो गया है. जिसका उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी छह जून को ऑनलाइन करेंगे.
'सही ढंग से होगी पीड़ित बच्चों का इलाज'
उद्घाटन को लेकर मुजफ्फरपुर के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह एसकेएमसीएच पहुंचे और पीकू भवन और सदर अस्पताल में नवनिर्मित मातृ- शिशु अस्पताल भवन का निरीक्षण किया. एसकेएमसीएच और सदर अस्पताल में इन दोनों विशेष चिकित्सा भवनों के शुरू होने से चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के इलाज में ना सिर्फ तेजी आएगी बल्कि बच्चों का अत्याधुनिक तरीके से इलाज भी संभव होगा.
ये भी पढ़ेंः बोले आपदा विभाग के मंत्री- बाढ़ पूर्व तैयारी शुरू, होगी पहले से भी बेहतर व्यवस्था
केंद्र सरकार के सहयोग से बना चिकित्सा केंद्र
मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों की मौत को रोकने की दिशा में केंद्र सरकार के सहयोग से इस अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्र का निर्माण किया गया है. जिसका उदघाटन संभवतः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6 जून को कर सकते हैं. जिसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर पहल शुरू हो गई है.