ETV Bharat / state

जमीन अधिग्रहण के जाल में उलझा एप्रोच पथ, बेकार पड़ा है करोड़ों की लागत से बना पुल - बूढ़ी गंडक नदी

ट्रैफिक जाम की वजह से शहर के इकलौते अखाड़ा घाट पुल पर वाहनों का काफी दबाव रहता है. शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने में चंदवारा घाट पुल बेहद अहम साबित हो सकता है. लेकिन प्रशासनिक अधिकारी जमीन अधिग्रहण का रोना रो रहे हैं.

पुल
पुल
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 2:13 PM IST

मुजफ्फरपुरः बिहार की सरकार भले ही अपनी प्रशासनिक व्यवस्था के चुस्त होने का दावा करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि प्रशासनिक व्यवस्था संवेदनशून्य है. इसका जीता जागता उदाहरण मुजफ्फरपुर शहर से महज चंद कदम की दूरी पर बना चंदवारा घाट पुल है.

इस पुल की हालत को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासनिक व्यवस्था का क्या हाल है. जहां 41 करोड़ की लागत से बूढ़ी गंडक नदी पर बना पुल एप्रोच पथ के अभाव में पांच सालों से बेकार पड़ा है.

चंदवारा घाट पुल
चंदवारा घाट पुल

अखाड़ा घाट पुल पर वाहनों का दबाव
मुजफ्फरपुर शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने में यह पुल बेहद अहम साबित हो सकता है. लेकिन इसके बाद भी यह पुल सिर्फ जमीन अधिग्रहण के पेंच में फंसकर पिछले कई वर्षो से बेकार पड़ा हुआ है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ट्रैफिक जाम की वजह से शहर के इकलौते अखाड़ा घाट पुल पर भी वाहनों का काफी दबाव है. ऐसे में अब स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस पुल को शुरू करने के लिए दबाव बना रहे हैं.

चंदवारा घाट पुल
चंदवारा घाट पुल

ये भी पढ़ें Year Ender: 2020 में पूरी नहीं हुई उम्मीद, क्या पिता की तरह पार्टी संभाल पाएंगे चिराग?

जमीन अधिग्रहण का रोना रो रहा प्रशासन
गौरतलब है कि जो पुल पांच वर्ष पहले पूर्ण हो जाना चाहिए वह अब तक अधूरा है. वहीं, जिला प्रशासन पिछले साल से ही इस पुल को शुरू करने में हो रही देरी के पीछे जमीन अधिग्रहण का रोना रो रहा है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर जमीन अधिग्रहण की इतनी कठिन समस्या थी तो यहां पर पुल कैसे बन गया.

मुजफ्फरपुरः बिहार की सरकार भले ही अपनी प्रशासनिक व्यवस्था के चुस्त होने का दावा करती हो, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि प्रशासनिक व्यवस्था संवेदनशून्य है. इसका जीता जागता उदाहरण मुजफ्फरपुर शहर से महज चंद कदम की दूरी पर बना चंदवारा घाट पुल है.

इस पुल की हालत को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासनिक व्यवस्था का क्या हाल है. जहां 41 करोड़ की लागत से बूढ़ी गंडक नदी पर बना पुल एप्रोच पथ के अभाव में पांच सालों से बेकार पड़ा है.

चंदवारा घाट पुल
चंदवारा घाट पुल

अखाड़ा घाट पुल पर वाहनों का दबाव
मुजफ्फरपुर शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने में यह पुल बेहद अहम साबित हो सकता है. लेकिन इसके बाद भी यह पुल सिर्फ जमीन अधिग्रहण के पेंच में फंसकर पिछले कई वर्षो से बेकार पड़ा हुआ है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ट्रैफिक जाम की वजह से शहर के इकलौते अखाड़ा घाट पुल पर भी वाहनों का काफी दबाव है. ऐसे में अब स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस पुल को शुरू करने के लिए दबाव बना रहे हैं.

चंदवारा घाट पुल
चंदवारा घाट पुल

ये भी पढ़ें Year Ender: 2020 में पूरी नहीं हुई उम्मीद, क्या पिता की तरह पार्टी संभाल पाएंगे चिराग?

जमीन अधिग्रहण का रोना रो रहा प्रशासन
गौरतलब है कि जो पुल पांच वर्ष पहले पूर्ण हो जाना चाहिए वह अब तक अधूरा है. वहीं, जिला प्रशासन पिछले साल से ही इस पुल को शुरू करने में हो रही देरी के पीछे जमीन अधिग्रहण का रोना रो रहा है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि अगर जमीन अधिग्रहण की इतनी कठिन समस्या थी तो यहां पर पुल कैसे बन गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.