मुजफ्फरपुर: केंद्रीय पशुपालन और मत्स्य विभाग के मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को कोरोना की वैक्सीन पर सवाल उठा रहे विपक्ष पर पलटवार किया. गिरिराज ने कहा कि विपक्ष के लोग देश के वैज्ञानिकों को अपशब्द कह रहे हैं. ये लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने के इतने लती हो गए कि देश को भी नहीं छोड़ रहे.
मुजफ्फरपुर के खरौना में एक निजी टिशू कल्चर लैब के कार्यक्रम में पहुंचे गिरिराज ने कहा "चाहे कोरोना टीकाकरण हो या आत्मनिर्भर भारत. देश में कुछ लोग हर सफलता पर सवाल खड़े करते हैं. जब सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक किया तब भी सवाल उठाए गए. कोरोना से निपटने पर आज पूरी दुनिया में प्रधानमंत्री को वाहवाही मिल रही है."
कोरोना वैक्सीन निर्यात करेगा भारत
गिरिराज ने कहा "आज भारत पीपीई किट, वेंटिलेटर और एन 95 मास्क का निर्यात कर रहा है. हम आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत देश में कोरोना वैक्सीन बनाएंगे और उसे निर्यात भी करेंगे."
कुछ लोग कह रहे हैं कि कोरोना का टीका नहीं लगवाएंगे. इस सवाल पर गिरिराज ने कहा "अगर कोई टीका नहीं लगवाएगा तो उसे पकड़कर थोड़े ही लगा दिया जाएगा. जिन्हें वैक्सीन नहीं लगवाना है, नहीं लगवाएं, लेकिन भारत के वैज्ञानिकों को अपशब्द न कहें. सीमा की सुरक्षा कर रहे जवानों को अपशब्द न कहें.