मुजफ्फरपुर: बीजेपी नेता रेणु देवी को बिहार की डेप्युटी सीएम बनाए जाने के बाद उनके ननिहाल में खुशियां मनाई जा रही हैं. केदारनाथ रोड स्थित रेणु देवी के ननिहाल में होली के साथ दीवाली मनाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. एक तरफ लोग एक दूसरे को गुलाल लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ पटाखों के साथ जश्न का माहौल है.
"मैं रेणु देवी को डेप्युटी सीएम बनने पर बधाई देती हूं. हमने कभी सोचा नहीं था कि वे इस पद पर पहुंचेंगी. इश्वर से कामना है कि आगे वे इससे भी ऊंचे पद पर आसीन हों" - प्रेरणा, रेणु देवी की भाभी
जश्न का माहौल
रेणु देवी के ननिहाल में उनके तीन मामा का परिवार रहता है जहां जश्न का माहौल है. घर की महिलाएं, बच्चे और पुरूष सभी एक दूसरे को रंग-गुलाल लगा रहे हैं. रेणु देवी के ननिहाल के लोगों में उनके बिहार की उप मुख्यमंत्री बनने पर काफी खुशी है.
2000 में बनीं थी पहली बार विधायक
बता दें कि रेणु देवी बेतिया विधानसभा से चौथी बार जीत दर्ज करके विधायक बनी हैं. 2000 में वे पहली बार विधायक बनीं थी. सोमवार को राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार के साथ 15 मंत्रियों ने मंत्रिपरिषद के गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने सभी को शपथ दिलाई. नीतीश कुमार ने 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
सीएम के साथ शपथ लेने वाले मंत्री
- तारकिशोर प्रसाद
- रेणु देवी
- विजय चौधरी
- अशोक चौधरी
- मेवालाल चौधरी
- विजेंद्र यादव
- शीला कुमारी
- अमरेंद्र प्रताप
- मंगल पाण्डे
- मुकेश सहनी
- रामप्रीत पासवान
- संतोष कुमार सुमन
- जीवेश कुमार मिश्रा
- रामसूरत राय