मुजफ्फरपुर: जिले में नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में बीजेपी की ओर से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. ओरियंट क्लब से शुरू होकर यह यात्रा शहर के विभिन्न चौक-चौराहे होते हुए अमर शहीद खुदी राम बोस स्मारक स्थल पहुंची. वहीं, इस यात्रा में स्थानीय विधायक और नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश शर्मा भी मौजूद रहे.
'सीएए पर लोग फैला रहे है अफवाह'
इस यात्रा में लोगों ने 150 फिट का तिरंगा झंडा निकाल कर एकता का संदेश दिया. इस मौके पर नगर विकास व आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने बताया कि नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं. उनको तिरंगा यात्रा के माध्यम से संदेश देने का काम किया जा रहा है.
बता दें कि बीजेपी की ओर से सीएए को लेकर देश में जगह-जगह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों को सीएए और एनआरसी को लेकर जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, इस तिरंगा यात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया.