मुजफ्फरपुरः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में लॉक डाउन 3 लागू है. वहीं, लॉक डाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस कर्मी दिन रात लगे हैं. ऐसे में लॉक डाउन में अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे कोरोना योद्धाओं का सम्मान कर उत्साहवर्धन किया जा रहा है. वहीं, आज बीजेपी की तरफ से पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया.
शुक्रवार को मुजफ्फरपुर के बैरिया गोलम्बर चौक पर बीजेपी नेताओं ने जिलाध्यक्ष रंजन कुमार और उपाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी की अगुवाई में जिला पुलिस के क्यूआरटी टीम को माला पहनाकर सम्मानित किया. इन कोरोना वारियर्स पर बीजेपी नेताओं फूल बरसाते हुए उनका हौसला अफजाई किया. वहीं, जिला इकाई के अन्य नेताओं ने कोरोना योद्धाओं का फूल-मालाओं से सम्मान किया.
लोगों की जान बचाने में जुटे हैं कोरोना वारियर्स
बीजेपी जिलाध्यक्ष ने काह कि पूरे देश में लॉक डाउन है. कोरोना महामारी से लोग बचने के लिए अपना-अपने घरों में रहकर लॉक डॉन का पालन कर रहे हैं. वहीं, सड़कों पर लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं. ताकि लोगों को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके. रंजन कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर देश और समाज को बचाने में लगे हैं.