मुजफ्फरपुर(कुढ़नी): राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 22 पर तुर्की ओपी समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों की सहायता से कुढ़नी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. घायल युवक की हालत नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: कैमूर में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, प्रशासन ने की पुष्टि
घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर रात मोतिहारी जिले के भूपतिपूर गांव निवासी 26 वर्षीय कुमार विशाल कुमार मुजफ्फरपुर शहर की ओर जा रहा था. तभी तुर्की ओपी समीप एक लाइन होटल के पास अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिस कारण बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर पड़ा. हादसे की खबर सुनकर घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई.
यह भी पढ़ें: पटना में थम नहीं रहा छिनतई का मामला, व्यवसायी से 8 लाख की चेन की छिनतई
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को पीएचसी में भर्ती कराया. वहीं, मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई.