मुजफ्फरपुर: जिले में एनजीटी के आदेश के बाद दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है. राज्य सरकार ने यह रोक एक दिसंबर तक लगाई है. जिसको लेकर शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक जयंतकांत भी उपस्थित थे.
पटाखों पर रोक
जानकारी के मुताबिक, ई-कॉमर्स वेबसाइटों के माध्यम से पटाखों की ऑनलाइन बिक्री भी प्रतिबंधित कर दी गई है. सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के आदेश के आलोक में ऐसा किया गया है. एनजीटी के दिए गए निर्देश में दीपावली और छठ के अवसर पर मुजफ्फरपुर जिला में पटाखों की बिक्री और उसके उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. उक्त निर्देश का अनुपालन संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के साथ थाना प्रभारी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराएंगे. किसी भी पटाखा दुकानदारों का लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है. बावजूद इसके वे पटाखा बेचते हुए पाए जाएंगे तो उनके पटाखों को सीज किया जाएगा.
कड़ाई से किया जाएगा पालन
मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि शहर में इस आदेश का अनुपालन कड़ाई के साथ लागू होगा. जिलाधिकारी ने कहा कि लगातार बढ़ते प्रदूषण का सीधा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. एनजीटी ने इसे गंभीरता से लेते हुए आदेश जारी किया है. एनजीटी के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी ने बताया कि बीते साल नवंबर में देश के जिन शहरों में हवा की गुणवत्ता ठीक नहीं थी, वहां पटाखे ना बनेंगे और ना ही बिकेंगे. ये बात कही गई थी. इस श्रेणी में बिहार के तीन शहर पटना, गया और मुजफ्फरपुर भी शामिल है.
छठ पूजा को लेकर तैयार नगर निगम
वहीं, छठ पूजा को लेकर जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने जिले के आम आवाम से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. ऐसा देखा जा रहा है कि त्योहारों के बाद उसके बढ़ने की प्रवृत्ति सामने आ रही है. अतः सतर्क रहें और कोशिश करें कि घर में या पार्कों में पूजा करें. एहतियातन, छठ पूजा को देखते हुए नगर निगम और नगर परिषद द्वारा आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.