मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इसको लेकर बुधवार को मुजफ्फरपुर कोर्ट में इसकी सुनवाई की गई. अब इस मामले में अगली सुनवाई 29 मई को की जाएगी. बता दें कि बाबा के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट याचिका दायर की गई थी. इस मामले में बाबा के खिलाफ अधिवक्ता सूरज कुमार के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था. वकील सूरज कुमार का आरोप है कि राजस्थान में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुद को भगवान हनुमान जी का अवतार बताया था. अपनी तुलना भगवान से की थी.
यह भी पढ़ेंः Bageshwar Baba: मुजफ्फरपुर कोर्ट में बागेश्वर बाबा के खिलाफ सुनवाई आज, हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप
बाबा के खिलाफ याचिका दायरः इसी बयान को लेकर सूरज कुमार ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में बाबा के खिलाफ याचिका दायर की थी. बागेश्वर धाम के कथावाचक पर हिन्दू धर्म का पालन करने वालों को धोखा देने और गुमराह करने का आरोप भी लगाया था. इसी मामले में उन पर आरोप लगाया कि वे अपने उद्देश्य को पूरा करने के लिए खुद की तुलना भगवान से करके भगवान को नीचा दिखा रहे हैं. लोगों को कथित चमत्कार के नाम पर ठग रहे हैं और उन्हें अपने पैरों में झुका रहे हैं. बागेश्वर धाम के कथावाचक के ऐसा करने से सनातन धर्म की परंपरा को ठेस पहुंची है.
29 मई सुनवाईः धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ धारा, 295 क, 505 और 298 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. इस मामले में कोर्ट में 10 मई को सुनवाई की गई. इसके साथ ही इसकी सुनवाई आगे 29 मई को निर्धारित की गई है. बीते दिनों भगवान सहस्त्रबाहु को लेकर की गई बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की टिप्पणी के खिलाफ उज्जैन में कलचुरी, कलाल और कई अलग-अलग समाज के प्रतिनिधियों ने मोर्चा खोला था, हालांकि बाद में कथावाचक ने अपने बयान के लिए माफी मांगी थी.
नौबतपुर में कार्यक्रमः बता दें कि पटना के नौबतपुर स्थिर तरेत मठ में बाबा का कार्यक्रम होना है. इसको लेकर तैयारी पूरी जोर शोर से हो रही है. 12 मई को बाबा का आगमन होना है. इसके बाद 13 मई से 14 मई तक बाबा का कथा होगा और 15 मई को बाबा का दरबार लगेगा. इसके बाद फिर 16 और 17 मई को कथा का आयोजन किया जाएगा. 13 से 17 मई तक कार्यक्रम को लेकर तैयारी हो रही है.
बाबा पर सियासतः बाबा को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी जारी है. महागठबंधन के नेता लगातार बाबा के कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं. खासकर राजद के नेता सह पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव बाबा के विरोध में पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने कहा है कि बाबा का विरोध किया जाएगा. तेज प्रताप ने कहा कि बाबा ने एक कार्यक्रम में कहा था कि हिन्दू राष्ट्र बनाएंगे. बिहार में हिन्दू मुस्लिम करने वाले बाबा को नहीं आने देंगे. बाबा के विरोध में तेज प्रताप ने DSS संगठन को मजबूत कर लिया है. तेजप्रताप के साथ साथ कई नेता बाबा का विरोध कर रहे हैं. वहीं BJP के नेता बाबा के समर्थन में लगातार सियासी बयानबाजी पर पलटवार कर रहे हैं.