मुजफ्फरपुर: एईएस-चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी है. औराई में एईएस और चमकी बुखार पर नियंत्रण के लिए जागरुकता रैली अभियान निकाला गया.
मुजफ्फरपुर और उसके आसपास के जिले के बच्चे एईएस/चमकी बुखार से प्रभावित होते रहे हैं. इसपर नियंत्रण के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाई गई है. नुक्कड़ नाटक, पोस्टर, पंपलेट, बैनर, हैंडविल, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, रेडियो एफएम इत्यादि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
चमकी बुखार से बचाव के तरीके
- पीने का पानी स्वच्छ रखें.
- गंदगीभरे इलाकों में न जाएं
- बच्चों को सिर्फ हेल्दी खाना ही खिलाएं
- बच्चों को जूठे और सड़े हुए फल न खाने दें
- रात के खाने के बाद हल्का-फुल्का मीठा खिलाएं
- बच्चों को उन जगहों पर न जाने दें, जहां सूअर रहते हैं
- खाने से पहले और बाद में साबुन से हाथ जरूर धुलवाएं
- बच्चों को थोड़ी-थोड़ी देर में तरल पदार्थ देते रहें ताकि उनके शरीर में पानी की कमी न हो.