मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी (Burhi Gandak River) पर बने एप्रोच का हल्की बारिश से ही कटाव होने लगा है. भीषण कटाव और नदी मे बढ़ रहे पानी से लोग दहशत में हैं. इतना ही नहीं एप्रोच में बन रहा सुरंग बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar Flood News: मुजफ्फरपुर में उफान पर बूढ़ी गंडक नदी, कटाव की जद में आए कई घर
आथर लाइफ लाइन के एप्रोच से आने-जाने वाले लोगों में किसी अनहोनी को लेकर चिंता सताने लगी है. खासकर के रात के अंधेरों को लेकर भय का माहौल कायम हो गया है. लोगों ने बताया कि मिट्टी की जगह सिर्फ बालू से एप्रोच पथ का कार्य किया गया है. जबकि एप्रोच पथ जहां कटाव हुआ है, वह नदी में ही पड़ता है.
हल्की बरसात से ही एप्रोच ध्वस्त
लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य एजेंसी द्वारा मानक और कटाव रोधी कार्य नहीं किया गया है, जिससे हल्की बरसात से ही एप्रोच ध्वस्त हो रहा है. कटाव से बड़े हादसे या अप्रिय घटना होने की संभावना है. लोगों ने इसकी सूचना विभाग और जिला प्रशासन को देकर जांच और कार्रवाई की मांग की है.
एप्रोच के कटाव से लोगों में आक्रोश
वहीं, तत्काल इसकी मरम्मति की भी मांग की गई है. बुढी गंडक नदी से महज 100 गज दूरी पर ही एप्रोच का भीषण कटाव के साथ-साथ सुरंग भी बनने लगी है. इसके बावजूद विभाग से लेकर कार्य कर रहे एजेंसी तक देखने नहीं आई है, जिससे लोगों में आक्रोश भड़क रहा है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: बाढ़ की वजह से किसानों की टूटी कमर, सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद
डीएम से की जांच और कार्रवाई की मांग
इधर, पंचायत के मुखिया विनोद राम ने बताया कि ना ही कटाव रोधी कार्य किया गया है और ना ही विभाग के लोग सूचना के बाद इसे देखना उचित समझ रहे हैं. सिर्फ बालू डाल कर एप्रोच बनाया गया है, डीएम को लिखित सूचना देकर जांच और कार्रवाई की मांग की जाएगी.