मुजफ्फरपुर: नॉवेल कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर शहर के सभी होटल, रेस्टोरेंट्स ग्राहकों के लिए बंद कर दिए गए हैं. इस बाबत राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी होटल और रेस्टोरेंट्स में कोरोना के संक्रमण की आशंका जताई थी, जिसके बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर उत्तर बिहार होटल एसोसिएशन ने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है.
31 मार्च तक सभी रेस्टोरेंट्स बंद
इसके तहत उत्तर बिहार होटल एसोसिएशन से जुड़े सभी रेस्टोरेंट्स को आगामी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार होटल और रेस्टोरेंट्स में एक साथ खाना खाने से कोरोना वायरस के संक्रमण की ज्यादा आशंका रहती है. ऐसे में आज से ही शहर के सभी होटल, रेस्टोरेंट्स ग्राहकों के लिए पूरी तरह से बंद रहेंगे.
होम डिलवरी पर नहीं है रोक
हालांकि, जिला प्रशासन की तरफ से रेस्टोरेंट्स और होटल में पके हुए भोजन की होम डिलीवरी और पार्सल सेवा को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है. वहीं, कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए होटलों में रूम सर्विस को लेकर भी विशेष गाइडलाइन जारी किया गया है. इसके तहत होटल के विभिन्न कमरों में समूहों में रहने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी.