मुजफ्फरपुर: जिले में शुक्रवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. यह प्रदर्शन खुदीराम बोस स्मारक स्थल से होते हुए डीएम कार्यालय पहुंचा. जहां कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बता दें कि जेएनयू में फीस बढ़ोतरी के विरोध में छात्रों ने आंदोलन किया था. इसी दौरान छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया था. जिसके विरोध में आक्रोशित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
'सरकार छात्र विरोधी कार्य करने में जुटी है'
जिला सचिव अभिषेक कुमार ने कहा कि फीस बढ़ोतरी के खिलाफ शांतिपूर्वक ढंग से आंदोलन कर रहे छात्रों पर मोदी सरकार का लाठीचार्ज करना निंदनीय है. साथ ही बताया कि वहां उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और शिक्षा मंत्री का कार्यक्रम चल रहा था. छात्र उनसे मिलकर अपनी समस्याएं रखना चाहते थे. लेकिन उन्हें वहां से भगा दिया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार छात्र विरोधी कार्य करने में लगी हुई है.
'छात्रों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है'
प्रदर्शकारियों ने कहा कि मोदी सरकार जेएनयू के छात्रों पर लगातार हमले कराकर गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है. साथ ही कहा कि गरीब छात्रों के खिलाफ किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ जब तक विरोध नहीं होगा, तब तक केंद्र सरकार इसी प्रकार गरीब लोगों के साथ बर्ताव करती रहेगी.