ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः चमकी बुखार से रोकथाम के लिए प्रशासनिक पहल तेज - AES

डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि इस बार चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कई स्तरों पर पहल की जा रही है. जिससे बच्चों को असमय मौत के मुंह में जाने से बचाया जा सके. चमकी बुखार से जंग जीतने वाले बच्चों के पोषण के लिए भी प्रशासनिक पहल शुरू हुई है.

muz
muz
author img

By

Published : May 31, 2020, 7:38 AM IST

Updated : May 31, 2020, 8:28 AM IST

मुजफ्फरपुरः जिले में चमकी बुखार (एईएस) के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच इसके रोकथाम को लेकर चल रही प्रशासनिक पहल भी तेज हो गई है. इसके लिए कमजोर और कुपोषण के शिकार बच्चों के न्यूट्रिशन के लिए लगातार पोषाहार चिह्नित किए गए परिवारों तक पहुंचाया जा रहा है. जिसमें बच्चों को सत्तू, चूड़ा, मिल्क पाउडर, मूंगफली, बेसन और ओआरएस भी पैकेट में दिए जा रहे हैं.

चमकी बुखार से रोकथाम के लिए प्रशासनिक पहल तेज
वहीं, इस काम में रेड क्रॉस भी मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की मदद करते हुए बच्चों तक ये खाने के पैकेट पहुंचाने का काम कर रही है. इस योजना का लाभ अब चमकी बुखार को मात देने वाले बच्चों को भी दिया जाएगा, ताकि रोग से लड़ने में इन बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता और बढ़ सके.

देखें पूरी रिपोर्ट

चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए की जा रही पहल
इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने रेड क्रॉस भवन में किया. जहां चमकी बुखार से जंग जीतने वाले बच्चों के लिए पोषाहार पैकेट को रवाना किया गया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि इस बार चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कई स्तरों पर पहल की जा रही है. जिससे बच्चों को असमय मौत के मुंह में जाने से बचाया जा सके.

मुजफ्फरपुरः जिले में चमकी बुखार (एईएस) के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच इसके रोकथाम को लेकर चल रही प्रशासनिक पहल भी तेज हो गई है. इसके लिए कमजोर और कुपोषण के शिकार बच्चों के न्यूट्रिशन के लिए लगातार पोषाहार चिह्नित किए गए परिवारों तक पहुंचाया जा रहा है. जिसमें बच्चों को सत्तू, चूड़ा, मिल्क पाउडर, मूंगफली, बेसन और ओआरएस भी पैकेट में दिए जा रहे हैं.

चमकी बुखार से रोकथाम के लिए प्रशासनिक पहल तेज
वहीं, इस काम में रेड क्रॉस भी मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की मदद करते हुए बच्चों तक ये खाने के पैकेट पहुंचाने का काम कर रही है. इस योजना का लाभ अब चमकी बुखार को मात देने वाले बच्चों को भी दिया जाएगा, ताकि रोग से लड़ने में इन बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता और बढ़ सके.

देखें पूरी रिपोर्ट

चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए की जा रही पहल
इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने रेड क्रॉस भवन में किया. जहां चमकी बुखार से जंग जीतने वाले बच्चों के लिए पोषाहार पैकेट को रवाना किया गया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि इस बार चमकी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कई स्तरों पर पहल की जा रही है. जिससे बच्चों को असमय मौत के मुंह में जाने से बचाया जा सके.

Last Updated : May 31, 2020, 8:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.