मुजफ्फरपुर: नगर थाना (Sadar police station) क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ शहर में बड़ी कार्रवाई (Action Against Encroachment) हुई. शहरी इलाकों में लोगों द्वारा लगाए गए अतिक्रमण को हटाया गया. जहां कई फुटपाथ व्यवसायियों की रोजी पर प्रशासन का बुलडोजर चल गया.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: पूर्व मुखिया ने की हर्ष फायरिंग, गोलियों की आवाज से बिदक गया घोड़ा
जिले के नगर थाना क्षेत्र के कंपनी बाग रोड में सड़कों पर लगाए गए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला. इस दौरान दर्जनों दुकानों को हटाया गया और शहर को अतिक्रमण मुक्त किया गया. इस कार्रवाई में नगर आयुक्त एसडीओ, पूर्वी नगर डीएसपी समेत पुलिस बल के साथ साथ नगर निगम की टीम भी मौके पर मौजूद रही.
इसे भी पढ़ें- नीतीश के करीबी पूर्व विधायक का तंज, 'जब गम में नहीं, तो खुशी में क्यों शरीक होने पहुंच गए तेजस्वी यादव'
इस कार्रवाई के डर से कई दुकानों को तो दुकानदारों ने खुद हटा लिया. लेकिन दर्जनों दुकानों को बुलडोजर के माध्यम से नगर निगम की टीम ने तोड़ दिया. बता दें कि मुजफ्फरपुर शहर क्षेत्र में लगातार अतिक्रमण के कारण ट्रैफिक की समस्याएं उत्पन्न हो रही थी. जिसके बाद प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है.