ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में यौन शोषण का आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव, पुलिसकर्मियों में भगदड़

यौन शोषण का आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकल गया. इसके बाद से पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. वहीं, सिविल सर्जन ने आरोपी के संपर्क में आने वाले सभी पुलिसकर्मियों को जांच करवाने को कहा है.

accused of sexual abuse found Corona positive in Muzaffarpur
accused of sexual abuse found Corona positive in Muzaffarpur
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 9:57 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में बुधवार को सदर अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया. मामले का खुलासा होने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. दरअसल शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले एक आरोपी का कोरोना टेस्ट करवाने के लिए पुलिस अस्पताल पहुंची थी. टेस्ट में आरोपी पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद पुलिसकर्मी इधर से उधर भागने लगे.

ये भी पढ़ें- बिहार में बुधवार को 4,786 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 21 लोगों की गई जान

मिली जानकारी के अनुसार महिला थाना की पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर यौन शोषण के आरोप में मंगलवार की देर रात एक युवक को गिरफ्तार किया था, गिरफ्तार युवक पर आरोप है कि वो अपने घर के पास की ही रहने वाली एक लड़की को शादी का झांसा देकर लगातार कई महीनों से यौन शोषण कर रहा था. लेकिन जब बात शादी तक पहुंची तो युवक ने इनकार कर दिया. इसके बाद लड़की ने अपने परिजनों के साथ मिलकर महिला थाना में युवक के खिलाफ शिकायत की. इसी पर कार्रवाई करते हुए महिला थाना की पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.

accused of sexual abuse found Corona positive in Muzaffarpur
सिविल सर्जन ने की मामले की पुष्टी

पुलिसकर्मियों को भी करवाना होगा जांच
हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायालय में प्रस्तुत करने से पहले युवक को कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सिविल सर्जन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जांच के दौरान आरोपी पॉजिटिव निकला है. इसी कारण से उसके संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को भी जांच करने के लिए कहा गया है.

मुजफ्फरपुर: जिले में बुधवार को सदर अस्पताल में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया. मामले का खुलासा होने के बाद सदर अस्पताल पहुंचे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. दरअसल शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले एक आरोपी का कोरोना टेस्ट करवाने के लिए पुलिस अस्पताल पहुंची थी. टेस्ट में आरोपी पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद पुलिसकर्मी इधर से उधर भागने लगे.

ये भी पढ़ें- बिहार में बुधवार को 4,786 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 21 लोगों की गई जान

मिली जानकारी के अनुसार महिला थाना की पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर यौन शोषण के आरोप में मंगलवार की देर रात एक युवक को गिरफ्तार किया था, गिरफ्तार युवक पर आरोप है कि वो अपने घर के पास की ही रहने वाली एक लड़की को शादी का झांसा देकर लगातार कई महीनों से यौन शोषण कर रहा था. लेकिन जब बात शादी तक पहुंची तो युवक ने इनकार कर दिया. इसके बाद लड़की ने अपने परिजनों के साथ मिलकर महिला थाना में युवक के खिलाफ शिकायत की. इसी पर कार्रवाई करते हुए महिला थाना की पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया.

accused of sexual abuse found Corona positive in Muzaffarpur
सिविल सर्जन ने की मामले की पुष्टी

पुलिसकर्मियों को भी करवाना होगा जांच
हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद न्यायालय में प्रस्तुत करने से पहले युवक को कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल लाया. जहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. सिविल सर्जन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जांच के दौरान आरोपी पॉजिटिव निकला है. इसी कारण से उसके संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को भी जांच करने के लिए कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.