मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में अंतरजिला गिरोह के 8 पेशेवर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार (8 Criminal Arrested in Muzaffarpur) किया है. पुलिस ने इनके पास से 2 पिस्टल, 1 देसी कट्टा, 10 राउंड गोली, 7 मोबाइल, 1 चोरी की बाइक और मादक पदार्थ जब्त किया है. ये लोग मुजफ्फरपुर के गायघाट में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. मुजफ्फरपुर पूर्वी डीएसपी मनोज पांडे के नेतृत्व में हुए कार्रवाई में मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ गांव से इन 8 पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से कई लोग पहले भी जेल जा चुका है. एसएसपी जयंतकांत ने प्रेस कान्फ्रेंस कर पुलिस की इस सफलता के बारे में जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- मसौढ़ी में वोटर लिस्ट की गड़बड़ी पर दी गई बीएलओ को ट्रेनिंग, दर्ज 18546 दोहरी प्रविष्टि को सुधारने की चुनौती
गिरफ्तार होने वाले अपराधियों में समस्तीपुर जिला के मोहद्दीनगर थाना के राजगमा निवासी दीपक कुमार उर्फ प्रदीप और चकमेहसी थाना के बेल्सनडी के अमरजीत कुमार उर्फ बालाजी शामिल है. इसके अलावा मुजफ्फरपुर के अहियापुर चंदन बखरी का सरगना रूमी हसन उर्फ मुन्ना खां, मुसहरी रोहुआ का सोनू कुमार, सिकन्दरपुर का अनिल सहनी, झपहां का राजू पांडेय और मुसहरी बेडौलिया का संजय सहनी शामिल है.
मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि ये सभी मुशहरी इलाके में जमा हुए थे. समस्तीपुर और गायघाट में लूटपाट की साजिश रच रहे थे. डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय और मुसहरी थानेदार शशिभूषण कुमार के नेतृत्व में टीम ने इन 8 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई.
ये भी पढ़ें- 'शराबबंदी वाले बिहार में पियक्कड़ सम्मेलन का मतलब क्या है? JDU नेता ही बिहार में बिकवा रहे हैं शराब
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में छूटा रोजगार तो बत्तख पालन से बने 'आत्मनिर्भर', अब दूसरों को बना रहे स्वावलंबी
ये भी पढ़ें: नालंदा में जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस अभियान तेज, भारी मात्रा में देसी शराब जब्त
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP