ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार, 5 लग्जरी कार, 4 बाइक और 4 हथियार बरामद - etv bharat

मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से लग्जरी वाहन और हथियार बरामद हुआ है.

आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार
आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 10:23 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके पुलिस ने कांटी थाना क्षेत्र (Police Raided in Kanti Police Station Area) से आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार (6 Miscreants Arrested in Muzaffarpur) किया है. गिरफ्तार किये गये बदमाशों के पास से 5 लग्जरी वाहन, 4 बाइक और चार लोडेड पिस्टल बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- पटना सीरियल ब्लास्टः 8 साल बाद मिला इंसाफ, फैसला सुनकर मृतकों के परिजन बोले अब मिली शांति

पुलिस का कहना है कि सभी अपराधी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में और एनएच पर लूटपाट करते थे. पुलिस को इस गिरोह की तलाश थी. पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना मिली थी सभी अपराधी इकट्ठा होकर फिर से लूटपाट की योजना बना रहे हैं. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और टीम ने कांटी थाना पुलिस और अन्य विशेष पुलिस कर्मियों के सहयोग से सभी अपराधियों को घेरकर दबोच लिया. कुछ अपराधी पुलिस को देख कर भाग गये. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

देखें वीडियो

पुलिस के अनुसार पकड़े गए अपराधियों से जिले में घटित कई कांडों का उद्भेदन भी हुआ है. अपराधियों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण सूचनाएं भी दी हैं. बदमाशों से मिली सूचना के आधार पर आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

'स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 3 देसी कट्टे, 1 रिवाल्वर, व 9 वाहन बरामद हुए हैं. इसमें 2 स्कॉर्पियो, 2 बोलेरो, 1 अल्टो कार और चार बाइक शामिल है.' -जयंत कांत, एसएसपी

ये भी पढ़ें- मंगलवार को उपचुनाव की मतगणना: यही रात अंतिम यही रात भारी, हर खेमे में बेचैनी

मुजफ्फरपुर: बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस बड़ी सफलता मिली है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करके पुलिस ने कांटी थाना क्षेत्र (Police Raided in Kanti Police Station Area) से आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार (6 Miscreants Arrested in Muzaffarpur) किया है. गिरफ्तार किये गये बदमाशों के पास से 5 लग्जरी वाहन, 4 बाइक और चार लोडेड पिस्टल बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- पटना सीरियल ब्लास्टः 8 साल बाद मिला इंसाफ, फैसला सुनकर मृतकों के परिजन बोले अब मिली शांति

पुलिस का कहना है कि सभी अपराधी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में और एनएच पर लूटपाट करते थे. पुलिस को इस गिरोह की तलाश थी. पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना मिली थी सभी अपराधी इकट्ठा होकर फिर से लूटपाट की योजना बना रहे हैं. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और टीम ने कांटी थाना पुलिस और अन्य विशेष पुलिस कर्मियों के सहयोग से सभी अपराधियों को घेरकर दबोच लिया. कुछ अपराधी पुलिस को देख कर भाग गये. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

देखें वीडियो

पुलिस के अनुसार पकड़े गए अपराधियों से जिले में घटित कई कांडों का उद्भेदन भी हुआ है. अपराधियों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण सूचनाएं भी दी हैं. बदमाशों से मिली सूचना के आधार पर आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को चिह्नित कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

'स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 3 देसी कट्टे, 1 रिवाल्वर, व 9 वाहन बरामद हुए हैं. इसमें 2 स्कॉर्पियो, 2 बोलेरो, 1 अल्टो कार और चार बाइक शामिल है.' -जयंत कांत, एसएसपी

ये भी पढ़ें- मंगलवार को उपचुनाव की मतगणना: यही रात अंतिम यही रात भारी, हर खेमे में बेचैनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.