ETV Bharat / state

Muzaffarpur Dengu cases : मुजफ्फरपुर में बढ़े डेंगू के मामले, 22 SKMCH में भर्ती, 3 में मिले चिकनगुनिया के भी लक्षण - Muzaffarpur Dengu cases

बिहार में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है. मुजफ्फरपुर जिले में अबतक डेंगू के 22 मरीज मिल चुके हैं. सभी मरीजों का एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा है. वहीं, कई मरीजों को अस्पताल में छुट्टी भी दे दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

मुजफ्फरपुर में डेंगू का कहर
मुजफ्फरपुर में डेंगू का कहर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 12, 2023, 1:33 PM IST

मुजफ्फरपुर में डेंगू का कहर

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को आठ नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद अब जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. सभी मरीज एसकेएमसीएच में इलाजरत है. इनमें तीन मरीज ऐसे हैं, जिनमें चिकनगुनिया और डेंगू दोनों पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Dengue Cases : भागलपुर में डेंगू से चौथी मौत, बिहार में मरीजों की संख्या 900 के पार

मुजफ्फरपुर में बढ़े डेंगू के मामले : जिले के कथैया के रामप्रवेश ठाकुर, अहियापुर सहबाजपुर निवासी राकेश राम और सरैया निवासी प्रमोद कुमार में चिकनगुनिया और डेंगू दोनों पाए गए हैं. सभी का इलाज अस्पताल में जारी है. आपको बता दें कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज मिल रहे हैं. डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सिविल सर्जन डॉ. यूसी. शर्मा ने बताया कि सभी मरीजों की स्थिति अभी ठीक है. किसी को भी अब बुखार नहीं हो रहा है. ठीक होने के बावजूद डेंगू मरीजों को दो दिनों तक अंडर ऑब्जर्वेशन रखना है.

"अभी सात मरीज भर्ती हैं. सभी अभी स्टेबल हैं, किसी को अभी बुखार नहीं आया है. नॉर्मली दवा दी जा रही है. सारी दवाईयां यहां उपलब्ध है. सभी मरीजों को समय से नाश्ता-खाना दिया जा रहा है."- ममता, सिस्टर, एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर

"टोटल 22 अभी तक मरीज मिले हैं, जिसमें तीन केस में डेंगू और चिकगुनिया दोनों है, सभी खतरे से बाहर है. कहीं पैनिक स्थिति नहीं है. हमारी तैयारी पूरी है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सभी जगहों पर दवा उपलब्ध है. ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है."- डॉ. यूसी शर्मा, सिविल सर्जन, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर में डेंगू का कहर

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को आठ नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद अब जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है. सभी मरीज एसकेएमसीएच में इलाजरत है. इनमें तीन मरीज ऐसे हैं, जिनमें चिकनगुनिया और डेंगू दोनों पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Dengue Cases : भागलपुर में डेंगू से चौथी मौत, बिहार में मरीजों की संख्या 900 के पार

मुजफ्फरपुर में बढ़े डेंगू के मामले : जिले के कथैया के रामप्रवेश ठाकुर, अहियापुर सहबाजपुर निवासी राकेश राम और सरैया निवासी प्रमोद कुमार में चिकनगुनिया और डेंगू दोनों पाए गए हैं. सभी का इलाज अस्पताल में जारी है. आपको बता दें कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी डेंगू और चिकनगुनिया के मरीज मिल रहे हैं. डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सिविल सर्जन डॉ. यूसी. शर्मा ने बताया कि सभी मरीजों की स्थिति अभी ठीक है. किसी को भी अब बुखार नहीं हो रहा है. ठीक होने के बावजूद डेंगू मरीजों को दो दिनों तक अंडर ऑब्जर्वेशन रखना है.

"अभी सात मरीज भर्ती हैं. सभी अभी स्टेबल हैं, किसी को अभी बुखार नहीं आया है. नॉर्मली दवा दी जा रही है. सारी दवाईयां यहां उपलब्ध है. सभी मरीजों को समय से नाश्ता-खाना दिया जा रहा है."- ममता, सिस्टर, एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर

"टोटल 22 अभी तक मरीज मिले हैं, जिसमें तीन केस में डेंगू और चिकगुनिया दोनों है, सभी खतरे से बाहर है. कहीं पैनिक स्थिति नहीं है. हमारी तैयारी पूरी है. लोगों को जागरूक किया जा रहा है. सभी जगहों पर दवा उपलब्ध है. ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है."- डॉ. यूसी शर्मा, सिविल सर्जन, मुजफ्फरपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.