ETV Bharat / state

मुंगेर की 3 सीटों के लिए 1,402 बूथों पर डाले जाएंगे वोट, प्रशासन हैं तैयार- DM - Assembly seats in Munger

डीएम राजेश मीणा ने कहा कि जिले में पहले चरण के चुनाव के लिए शाम 4 बजे प्रचार का दौर समाप्त हो गया. जिले की जमालपुर, मुंगेर और तारापुर विधानसभा सीटों के लिए कुल 1,402 बूथों पर मतदान किए जाएंगे.सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.

मुंगेर
मुंगेर
author img

By

Published : Oct 26, 2020, 9:16 PM IST

मुंगेरः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार थम चुका है. 28 अक्टूबर यानि बुधवार को वोटिंग होगी. उस दिन सुबह 7 बजे से शाम के 4 बजे तक मतदान किए जाएंगे. जिसे में सभी विधानसभा सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होनी है. जिसमें जमालपुर, मुंगेर और तारापुर सीट शामिल है.

डीएम ने की प्रेस वार्ता
डीएम राजेश मीणा ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिले में पहले चरण के चुनाव के लिए शाम 4 बजे प्रचार का दौर समाप्त हो गया. जिले की तीन विधानसभा सीटों के लिए कुल 1,402 बूथों पर मतदान किए जाएंगे.सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.

'कोविड-19 के गाइडलाइन का किया जाएगा अनुपालन'
राजेश मीणा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में पहला चुनाव बिहार में हो रहे हैं. संक्रमण न फैले इसके लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. सभी बूथों पर सहायता केंद्र बनाए गए हैं. मतदाता मास्क लगाकर आएंगे. मतदाताओं का हाथ दो बार सैनिटाइज कराया जाएगा. पहली बार हेल्पडेस्क के पास और दूसरी बार मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश करने से पहले हाथ सैनिटाइज करना होगा. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की गई है.

27 तारीख को बूथों पर भेजे जाएंगे मतदान कर्मी
डीएम ने बताया कि सभी 1,402 मतदान केंद्रों पर मंगलवार शाम तक मतदान कर्मी ईवीएम के साथ पहुंच जाएंगे. इसके लिए डीएम और एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग मतदान कर्मियों को पोलो मैदान में दी जाएगी. इसके बाद सभी मतदान कर्मी डीजे कॉलेज से ईवीएम कलेक्ट कर संबंधित मतदान केंद्र जाएंगे. उन्होंने कहा कि मतदान कर्मी किसी भी हालत में देर शाम तक मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे. सभी प्रकार के वाहनों की व्यवस्था कर ली गई है. वाहन कोषांग से वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे.

देखें वीडियो

'निष्पक्ष मतदान के लिए तैयार'
राजेश मीणा ने कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. जिले के सभी प्रवेश द्वार सहित अन्य जगहों पर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. तीनों प्रवेश द्वार घोरघट, हेमजापुर और संग्रामपुर के पास स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाकर 24 घंटे छोटी-बड़ी वाहनों की जांच की जा रही है. इसके अलावा जिले के दर्जनभर चौक-चौराहों पर स्थानीय पुलिस कर्मी जांच अभियान चला रहे हैं.

मुंगेरः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार थम चुका है. 28 अक्टूबर यानि बुधवार को वोटिंग होगी. उस दिन सुबह 7 बजे से शाम के 4 बजे तक मतदान किए जाएंगे. जिसे में सभी विधानसभा सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होनी है. जिसमें जमालपुर, मुंगेर और तारापुर सीट शामिल है.

डीएम ने की प्रेस वार्ता
डीएम राजेश मीणा ने प्रेस वार्ता में बताया कि जिले में पहले चरण के चुनाव के लिए शाम 4 बजे प्रचार का दौर समाप्त हो गया. जिले की तीन विधानसभा सीटों के लिए कुल 1,402 बूथों पर मतदान किए जाएंगे.सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.

'कोविड-19 के गाइडलाइन का किया जाएगा अनुपालन'
राजेश मीणा ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में पहला चुनाव बिहार में हो रहे हैं. संक्रमण न फैले इसके लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. सभी बूथों पर सहायता केंद्र बनाए गए हैं. मतदाता मास्क लगाकर आएंगे. मतदाताओं का हाथ दो बार सैनिटाइज कराया जाएगा. पहली बार हेल्पडेस्क के पास और दूसरी बार मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश करने से पहले हाथ सैनिटाइज करना होगा. उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग की भी व्यवस्था की गई है.

27 तारीख को बूथों पर भेजे जाएंगे मतदान कर्मी
डीएम ने बताया कि सभी 1,402 मतदान केंद्रों पर मंगलवार शाम तक मतदान कर्मी ईवीएम के साथ पहुंच जाएंगे. इसके लिए डीएम और एसपी की संयुक्त ब्रीफिंग मतदान कर्मियों को पोलो मैदान में दी जाएगी. इसके बाद सभी मतदान कर्मी डीजे कॉलेज से ईवीएम कलेक्ट कर संबंधित मतदान केंद्र जाएंगे. उन्होंने कहा कि मतदान कर्मी किसी भी हालत में देर शाम तक मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे. सभी प्रकार के वाहनों की व्यवस्था कर ली गई है. वाहन कोषांग से वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे.

देखें वीडियो

'निष्पक्ष मतदान के लिए तैयार'
राजेश मीणा ने कहा कि निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह तत्पर है. जिले के सभी प्रवेश द्वार सहित अन्य जगहों पर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है. तीनों प्रवेश द्वार घोरघट, हेमजापुर और संग्रामपुर के पास स्टैटिक मजिस्ट्रेट लगाकर 24 घंटे छोटी-बड़ी वाहनों की जांच की जा रही है. इसके अलावा जिले के दर्जनभर चौक-चौराहों पर स्थानीय पुलिस कर्मी जांच अभियान चला रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.