मुंगेर : केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के राज्यमंत्री सह रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले शुक्रवार को मुंगेर सर्किट हाउस पहुँचे. मुंगेर में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है. कई देशों में फैले बौद्ध धर्म के प्रवर्तक महात्मा बुद्ध को बिहार के गया में बोधि वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. बिहार का अत्यंत महत्वपूर्ण प्रमंडल मुंगेर है.
ये भी पढ़ें- बीएसपी पर हमलावर हुए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले, दलितों से की आरपीआई के समर्थन की अपील
मुंगेर में केंद्रीय मंत्री : रामदास अठावले ने कहा कि मुंगेर को विकसित करने के लिए यहां के बेरोजगारों को रोजगार देना होगा. ब्रिटिश कालीन बंदूक फैक्ट्री के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करूंगा. वहीं जमालपुर रेल कारखाना के विकास के लिए रेल मंत्री से बात करूंगा.
विकास योजनाओं पर हुई चर्चा : उन्होंने मुंगेर में पेयजल की समस्या सहित अन्य कई विकास योजनाओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मुंगेर के द्वारा भेजे जाने वाले मेरे मंत्रालय से संचालित योजनाएं शीघ्र क्रियान्वित की जाएगी. उनके मंत्रालय के द्वारा संचालित अनुसूचित जाति के लोगों के लिए विद्यालय, वृद्ध लोगों के लिए ओल्ड एज होम दिए जाने का प्रावधान है. अगर कोई नागरिक उनको इन योजनाओं से संबंधित प्रस्ताव को भेजते हैं तो शीघ्र स्वीकृति दी जाएगी.
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि बाबा साहेब भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की कृपा दृष्टि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया’ ए’ पर रहने के कारण पार्टी की छवि लोकप्रिय है. यह पार्टी बिहार में भी तेजी से सभी जिलों में संगठन का विस्तार करेगी. इस अवसर पर रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया ‘ए’ के जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार सिन्हा, जिला प्रवक्ता राजेश कुमार सिंह, धरहरा प्रखंड की पूर्व उपप्रमुख मुन्नी देवी पुष्पा सोरेन, रंजीत वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.