मुंगेर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को तीन और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 140 हो गई है. बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए लोगों में डर बढ़ता जा रहा है.
शुक्रवार को मिले थे 4 मरीज
बता दें कि शुक्रवार की रात चार संक्रमित मरीज मिले थे. इस संबंध में जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि तीन नए मरीज में दो मुंगेर सदर और एक हवेली खड़गपुर प्रखंड के प्रवासी मजदूर हैं. इनकी उम्र 22, 43 और 55 वर्ष है. तीनों संक्रमित पुरुष हैं. यह दूसरे प्रदेश से मुंगेर आए थे, जो क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे थे. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर इन्हें आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया गया है.
93 मरीज हुए स्वस्थ
डीएम ने बताया कि अब तक मुंगेर जिले में 140 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं, जिसमें 93 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं वहीं एक की मृत्यु हो चुकी है. फिलहाल कोरोना के 46 मामले जिले में एक्टिव हैं.