मुंगेर: जिले में फिर एक बार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. शहर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बेलन बाजार इलाके से पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इसके अलावा उसी इलाके में छापेमारी कर पुलिस ने तीन मिनी गन फैक्ट्री का भी उद्भेदन किया है और बेलन बाजार निवासी मो. शमीम उद्दीन को गिरफ्तार किया है.
अवैध हथियार बनाने का सामान बरामद
पिछले 6 दिनों में जिले की पुलिस द्वारा यह बड़ी सफलता है. वहीं, मुंगेर एसपी गौरव मंगला ने कहा कि इस छापेमारी में 3 बेस मशीन, 2 कार्बाइन, 6 पीस अर्धनिर्मित कार्बाइन, 2 निर्मित सिक्सर, 2 अर्धनिर्मित सिक्सर और एक देसी कट्टा बरामद किया है. साथ ही तीन अर्धनिर्मित कार्बाइन की मैगजीन के साथ भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का ढेर सारा सामान और औजार भी बरामद किया गया है. एसपी ने कहा कि इस संदर्भ में भी छानबीन की जा रही है कि ये हथियार की डिलीवरी कहां से होने वाली थी.
मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश
मुंगेर पुलिस को एक पखवाड़े में तीन बार बड़ी सफलता मिली है. शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है. आरोपी बेलन बाजार इलाके का ही रहने वाला है. मो. शमीम उद्दीन पहले भी एक से दो बार गन फैक्ट्री सेट करने के जुर्म में जेल जा चुका है. एसपी ने बताया कि इस संबंध में कासिम बाजार थाना में गिरफ्तार हथियार निर्माता के खिलाफ थाना कांड संख्या 187 /19 धारा 25(1-A)25(1-ए ए)25(1-बीए)26/35 आर्म्स दर्ज किया गया है.