मुंगेर: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से दो देसी कट्टा, एक मस्केट और नौ जिंदा कारतूस बरामद हुआ. वहीं, हथियार खरीदार पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गए. वहीं, गिरफ्तार तस्कर पहले भी हथियार तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीताकुंड डीह निवासी विजय सिंह के घर पर हथियार खरीदने के लिए बाहर से लोग आए हुए है. सूचना के आधार पर पुलिस ने एक टीम गठित कर सीता कुंड डीह गांव में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, हथियार खरीददार भागने में सफल रहे.
जमीन के अंदर छुपा रखे थे हथियार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में बरदह गांव निवासी मो. तनवीर और मो. नाजो को एक-एक लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया. घर की तलाशी के दौरान घर के पीछे में जमीन की खोदाई कर एक मस्केट और जिंदा कारतूस बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधी पहले भी आर्म्स तस्करी में जेल जा चुके है.
AK-47 की भी करता है सप्लाई
पुलिस के अनुसार, विजय सिंह बड़ा हथियार तस्कर है, पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी. विजय को पूर्व में भी कोलकाता पुलिस हथियार तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. सूत्रों की माने तो विजय सिंह एके-47 की भी सप्लाई करता है. पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है.