ETV Bharat / state

तारापुर उपचुनाव में प्रचार कर आज पटना लौटेंगे तेजस्वी यादव - etv news

बिहार उपचुनाव को लेकर तेजस्वी यादव इन दिनों तारापुर में चुनाव प्रचार कर रहे है. इस दौरे में तेजस्वी यादव ने कई जनसभाओं को संबोधित किया और लोगों से राजद प्रत्याशी को जिताने की अपील की. इस चार दिनों के दौरे के बाद तेजस्वी आज पटना लौट रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Tejashwi Yadav will return to Patna today after campaigning in Tarapur by election
Tejashwi Yadav will return to Patna today after campaigning in Tarapur by election
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 10:08 AM IST

पटना: बिहार में विधानसभा के 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Election) को लेकर चुनाव प्रचार की भागमभाग जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) चार दिनों के तारापुर (Tarapur ) कैंप के बाद आज शाम पटना लौटेंगे. तारापुर दौरे के दौरान तेजस्वी यादव ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए लोगों से राजद प्रत्याशी को जिताने की अपील की.

यह भी पढ़ें - VIDEO: काफिला रुकवाकर नहर किनारे पहुंचे तेजस्वी, बच्चों के साथ बंसी से मारने लगे मछली

बता दें कि तारापुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में आरजेडी ने अरुण साह को उम्मीदवार बनाया है. अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने के लिए तेजस्वी यादव चार दिन के क्षेत्र दौरे पर हैं. तीसरे दिन उन्होंने टेटिया बंबर प्रखंड के 25 गांव का दौरा किया और कई नुक्कड़ सभाएं भी की.

देखें वीडियो

तारापुर दौरे के दौरान तेजस्वी रास्ते में कभी खेतों में लगी फसल को निहारते नजर आए, तो कभी बच्चों संग मछली पकड़ते भी दिखे. जनसभाओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि लहलहाते खेतों का दृश्य जितना मनोरम व नैसर्गिक है. अभी हमारे देश में किसानों की व्यथा व अवस्था उतनी ही दर्दनाक और नारकीय है. उन्होंने कहा कि जितना किसान अपने लहलहाते खेतों को देखकर खुश होता है, काश उतना ही वह खुश रहे जब अपनी फसल को बाजार में उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सके.

इस दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की NDA सरकार में MSP से आधे पर भी फसल नहीं बिकता, क्योंकि 2006 में नीतीश कुमार जी ने बिहार से APMC ऐक्ट को समाप्त कर दिया था. बताते चलें कि आज तेजस्वी यादव वापस पटना लौटेंगे. जिसके बाद उनका कुशेश्वरस्थान जाने का कार्यक्रम है.

बता दें कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट से आरजेडी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. तारापुर से अरूण साह तो वहीं कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को टिकट दिया है. उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए राजद पूरी जो लगा दी है. चुनाव प्रचार के लिए राजद ने जहां 43 विधायक और 6 पूर्व सांसद को मैदान में उतारा है. तो वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) खुद 17 अक्टूबर से तारापुर विधानसभा (Tarapur) क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. 20 तारीख के बाद राजनीतिक चहल कदमी भी बढ़ेगी. बड़े-बड़े नेताओं का दौरा भी शुरू होगा.

यह भी पढ़ें -

बिहार उपचुनाव: आज से RJD के प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं तेजस्वी, ऐसा है पूरा कार्यक्रम

बिहार उपचुनाव में मुकाबला हुआ दिलचस्प, तजुर्बेकार नेताओं से दो-दो हाथ के लिए तैयार हैं युवा चेहरे

पटना: बिहार में विधानसभा के 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Election) को लेकर चुनाव प्रचार की भागमभाग जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) चार दिनों के तारापुर (Tarapur ) कैंप के बाद आज शाम पटना लौटेंगे. तारापुर दौरे के दौरान तेजस्वी यादव ने विभिन्न क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित किया. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए लोगों से राजद प्रत्याशी को जिताने की अपील की.

यह भी पढ़ें - VIDEO: काफिला रुकवाकर नहर किनारे पहुंचे तेजस्वी, बच्चों के साथ बंसी से मारने लगे मछली

बता दें कि तारापुर विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में आरजेडी ने अरुण साह को उम्मीदवार बनाया है. अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने के लिए तेजस्वी यादव चार दिन के क्षेत्र दौरे पर हैं. तीसरे दिन उन्होंने टेटिया बंबर प्रखंड के 25 गांव का दौरा किया और कई नुक्कड़ सभाएं भी की.

देखें वीडियो

तारापुर दौरे के दौरान तेजस्वी रास्ते में कभी खेतों में लगी फसल को निहारते नजर आए, तो कभी बच्चों संग मछली पकड़ते भी दिखे. जनसभाओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि लहलहाते खेतों का दृश्य जितना मनोरम व नैसर्गिक है. अभी हमारे देश में किसानों की व्यथा व अवस्था उतनी ही दर्दनाक और नारकीय है. उन्होंने कहा कि जितना किसान अपने लहलहाते खेतों को देखकर खुश होता है, काश उतना ही वह खुश रहे जब अपनी फसल को बाजार में उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सके.

इस दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की NDA सरकार में MSP से आधे पर भी फसल नहीं बिकता, क्योंकि 2006 में नीतीश कुमार जी ने बिहार से APMC ऐक्ट को समाप्त कर दिया था. बताते चलें कि आज तेजस्वी यादव वापस पटना लौटेंगे. जिसके बाद उनका कुशेश्वरस्थान जाने का कार्यक्रम है.

बता दें कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट से आरजेडी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं. तारापुर से अरूण साह तो वहीं कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को टिकट दिया है. उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए राजद पूरी जो लगा दी है. चुनाव प्रचार के लिए राजद ने जहां 43 विधायक और 6 पूर्व सांसद को मैदान में उतारा है. तो वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) खुद 17 अक्टूबर से तारापुर विधानसभा (Tarapur) क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर चुनाव प्रचार करते नजर आ रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने भी इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. 20 तारीख के बाद राजनीतिक चहल कदमी भी बढ़ेगी. बड़े-बड़े नेताओं का दौरा भी शुरू होगा.

यह भी पढ़ें -

बिहार उपचुनाव: आज से RJD के प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं तेजस्वी, ऐसा है पूरा कार्यक्रम

बिहार उपचुनाव में मुकाबला हुआ दिलचस्प, तजुर्बेकार नेताओं से दो-दो हाथ के लिए तैयार हैं युवा चेहरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.