मुंगेर: जिले के तारापुर विधानसभा से जेडीयू के टिकट पर दूसरी बार विधायक बने मेवालाल चौधरी नीतीश सरकार में मंत्री बनेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने ईटीवी भारत से मोबाइल पर बातचीत में दी. उन्होंने कहा कि वह मंत्री बनने जा रहे हैं और शाम में नीतीश कुमार के बाद शपथ लेंगा. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि किस विभाग के मंत्री बनेंगे.
बता दें कि मेवालाल चौधरी विधायक बनने से पहले सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति भी रह चुके हैं. इनकी पत्नी नीता चौधरी भी तारापुर से विधायक रह चुकी हैं. मेवालाल के कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति पद से रिटायर होने के बाद इनकी पत्नी ने यह सीट छोड़ दी. फिर 2015 के चुनाव में मेवालाल यहां से विधायक चुने गए. हालांकि इसके कुछ दिन बाद ही घर में सिलेंडर विस्फोट में नीता चौधरी का निधन हो गया था.
दूसरी बार विधायक बने मेवालाल
2020 चुनाव में जेडीयू ने एक बार फिर मेवालाल पर भरोसा किया और उन्हें टिकट देकर मैदान में उतारा. उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश यादव की बेटी दिव्या प्रकाश को हराकर लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की.