ETV Bharat / state

मुंगेर में नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी

author img

By

Published : Mar 1, 2020, 1:58 PM IST

मुंगेर में पिछले 5 दिनों से नियोजित शिक्षक अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर है. शिक्षकों की हड़ताल के कारण विद्यालयों का पठन-पाठन का कार्य ठप हो गया है. लेकिन शिक्षक अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं.

munger
munger

मुंगेरः जिले में नियोजित शिक्षक अपने 5 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. नियोजित शिक्षक किला क्षेत्र के शहीद स्मारक के पास अपने विभिन्न मांगों को लेकर धरना पर बैठे हैं. इसमें सैकड़ों महिला और पुरुष शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल है.

शिक्षकों की हड़ताल के कारण विद्यालयों का पठन-पाठन का कार्य ठप हो गया है. इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य भी प्रभावित हो रहा है. लेकिन शिक्षक अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. साथ ही कह रहे हैं कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी. हम लोग हड़ताल से वापस नहीं आएंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या है शिक्षकों की मांगें

  • 1. माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सहित सातवें वेतन आयोग के अनुशंसित वेतनमान के लेवल-7 और लेवल-8 जो क्रमशः 44 हजार 900 और 4 हजार 600 लागू किया जाए. वर्तमान में लागू विसंगति पूर्ण वेतनमान निरस्त किया जाए.
  • 2. सेवा शर्त, ऐच्छिक स्थानांतरण सेवा की निरंतरता, भविष्य निधि पेंशन आदि अवकाश और ईपीएफ की सुविधा तुरंत लागू की जाए.
  • 3. माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों को पंचायती राज्य से अलग किया जाए, क्योंकि शिक्षा अधिकार अधिनियम माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों पर लागू नहीं है.
  • 4.उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के लिए समान प्रबंधन की नीति निर्धारित की जाए.
  • 5. अध्ययन अवकाश की समय सीमा सात वर्ष की शर्त को शिथिल कर नियोजन नियमावली के पूर्व के प्रावधान को लागू रखा जाए.

मुंगेरः जिले में नियोजित शिक्षक अपने 5 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं. नियोजित शिक्षक किला क्षेत्र के शहीद स्मारक के पास अपने विभिन्न मांगों को लेकर धरना पर बैठे हैं. इसमें सैकड़ों महिला और पुरुष शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल है.

शिक्षकों की हड़ताल के कारण विद्यालयों का पठन-पाठन का कार्य ठप हो गया है. इंटर परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य भी प्रभावित हो रहा है. लेकिन शिक्षक अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं. साथ ही कह रहे हैं कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी. हम लोग हड़ताल से वापस नहीं आएंगे.

देखें पूरी रिपोर्ट

क्या है शिक्षकों की मांगें

  • 1. माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सहित सातवें वेतन आयोग के अनुशंसित वेतनमान के लेवल-7 और लेवल-8 जो क्रमशः 44 हजार 900 और 4 हजार 600 लागू किया जाए. वर्तमान में लागू विसंगति पूर्ण वेतनमान निरस्त किया जाए.
  • 2. सेवा शर्त, ऐच्छिक स्थानांतरण सेवा की निरंतरता, भविष्य निधि पेंशन आदि अवकाश और ईपीएफ की सुविधा तुरंत लागू की जाए.
  • 3. माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों को पंचायती राज्य से अलग किया जाए, क्योंकि शिक्षा अधिकार अधिनियम माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालयों पर लागू नहीं है.
  • 4.उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों के लिए समान प्रबंधन की नीति निर्धारित की जाए.
  • 5. अध्ययन अवकाश की समय सीमा सात वर्ष की शर्त को शिथिल कर नियोजन नियमावली के पूर्व के प्रावधान को लागू रखा जाए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.