पटना: बिहार के मुंगेर में अपराधी लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. दूसरी ओर पुलिस के द्वारा अपराधियों पर नकेल भी कसा जा रहा है. उसी कड़ी में लगातार पुलिस मुख्यालय के द्वारा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कई तरह के निर्देश भी दिए जा रहे हैं. आए दिन एसटीएफ और बिहार पुलिस के द्वारा मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया जाता हैं. इस करी में एसटीएफ के द्वारा फिर एक बार मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया है, जिसमें काफी मात्रा में पिस्तौल बनाने वाले औजार और अर्धनिर्मित पिस्तौल बरामद किए गए हैं.
मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन: बता दें कि आए दिन एसटीएफ और बिहार पुलिस अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं मिनी गन फैक्ट्री का भी उद्भेदन लगातार पुलिस के द्वारा किया जा रहा है. बिहार एसटीएफ टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. जहां से 5 देसी पिस्टल, 2 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 10 मैगजीन, 1 ड्रिल मशीन, 5 बेस मशीन, 5 हेक्सा ब्लेड, 49 रेती, स्प्रिंग और काफी मात्रा में हथियार बनाने के छोटे-छोटे कलपुर्जे को बरामद किया गया है.
मुंगेर में एसटीएफ की कार्रवाई: एसटीएफ की विशेष टीम के द्वारा मुंगेर जिला के शामपुर थाना अंतर्गत मंदार पहाड़ी पर छापेमारी की गई, जहां से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. कई दिनों से अवैध रूप से चलाए जा रहे मिनी गन फैक्ट्री का एसटीएफ की टीम ने खुलासा करते हुए, हथियार तस्कर मोहम्मद जाहिद को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-कर्नाटक पुलिस और बिहार STF का मुंगेर में ज्वाइंट ऑपरेशन, तीन कुख्यात अपराधी गिरफ्तार