ETV Bharat / state

मुंगेर में मिले एक साथ 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, जमालपुर इलाका किया गया सील - मुंगेर में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

मुंगेर में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद सदर बाजार जमालपुर को प्रशासन ने हॉटस्पॉट मानते हुए पूरी तरह सील कर दिया है.

munger
munger
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 10:57 PM IST

मुंगेर: गुरुवार को जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज एक साथ मिले हैं. सभी जमालपुर सदर बाजार के रहने वाले हैं. सीएस मुंगेर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि बुधवार को सदर बाजार जमालपुर के रहने वाले 60 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. यह जमात में शामिल होने बिहार शरीफ नालंदा गए थे. वहां से वह वापस मुंगेर आए थे और अपने घर में रह रहे थे. प्रशासन ने इनकी जब जांच कराई तो जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.

जिसके बाद प्रशासन ने इनके संपर्क में रहे परिवार के सदस्यों और अन्य संदिग्ध 26 लोगों का सैंपल लिया था. जिसमें गुरुवार को 23 लोगों की रिपोर्ट आई है. इसमें वृद्ध के परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं तीन की रिपोर्ट आनी बाकी है.

जमालपुर इलाका किया गया सील
वृद्ध के परिवार के सभी सदस्य को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है गया है. शुक्रवार की सुबह इन लोगों को इलाज के लिए पटना भेजा जाएगा. सदर बाजार जमालपुर को प्रशासन ने हॉटस्पॉट मानते हुए पूरी तरह सील कर दिया है. कहीं आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इलाके के लोगों को जरूरी सामान प्रशासन घर पर मुहैया करा रही है.

अलर्ट मोड में प्रशासन
जिले में अब कुल 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं. गुरुवार को अचानक 6 नए मरीज मिलने से प्रशासन अलर्ट मोड में है. सिविल सर्जन ने बताया कि इन 6 कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए हुए लोगों को खोज कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में लाया जाएगा. उनकी भी जांच की जाएगी. पुलिस ने कहा कि हम लोगों की पहली प्राथमिकता है इस संक्रमण के चैन को निकाल कर बाहर लाना और इस चैन को ब्रेक करना.

मुंगेर: गुरुवार को जिले में 6 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज एक साथ मिले हैं. सभी जमालपुर सदर बाजार के रहने वाले हैं. सीएस मुंगेर पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि बुधवार को सदर बाजार जमालपुर के रहने वाले 60 वर्षीय वृद्ध कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. यह जमात में शामिल होने बिहार शरीफ नालंदा गए थे. वहां से वह वापस मुंगेर आए थे और अपने घर में रह रहे थे. प्रशासन ने इनकी जब जांच कराई तो जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.

जिसके बाद प्रशासन ने इनके संपर्क में रहे परिवार के सदस्यों और अन्य संदिग्ध 26 लोगों का सैंपल लिया था. जिसमें गुरुवार को 23 लोगों की रिपोर्ट आई है. इसमें वृद्ध के परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं तीन की रिपोर्ट आनी बाकी है.

जमालपुर इलाका किया गया सील
वृद्ध के परिवार के सभी सदस्य को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है गया है. शुक्रवार की सुबह इन लोगों को इलाज के लिए पटना भेजा जाएगा. सदर बाजार जमालपुर को प्रशासन ने हॉटस्पॉट मानते हुए पूरी तरह सील कर दिया है. कहीं आने-जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इलाके के लोगों को जरूरी सामान प्रशासन घर पर मुहैया करा रही है.

अलर्ट मोड में प्रशासन
जिले में अब कुल 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं. गुरुवार को अचानक 6 नए मरीज मिलने से प्रशासन अलर्ट मोड में है. सिविल सर्जन ने बताया कि इन 6 कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए हुए लोगों को खोज कर क्वॉरेंटाइन सेंटर में लाया जाएगा. उनकी भी जांच की जाएगी. पुलिस ने कहा कि हम लोगों की पहली प्राथमिकता है इस संक्रमण के चैन को निकाल कर बाहर लाना और इस चैन को ब्रेक करना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.