मुंगेर: बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर और अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर एलजेपी रामविलास ने बिहार बचाओ मार्च (Bihar Bachao March) निकाला है. इसको लेकर बीजेपी नेता और बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (Panchayati Raj Minister Samrat Choudhary) ने एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि चिराग के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनका जनाधार भी खत्म हो रहा है. उन्होंने अकेले चुनाव लड़कर देख लिया है. चुनाव में उनकी पार्टी का क्या हश्र हुआ था, सबको पता है.
ये भी पढ़ें: Bihar Bachao March: हिरासत में लिये गये चिराग पासवान, समर्थकों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े
मंगलवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मुंगेर पहुंचे सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था सुदृढ़ है. यहां कानून का राज है. चिराग पासवान बेवजह इस तरह का मार्च निकाल रहे हैं. इस मार्च से कुछ होने वाला नहीं है. बिहार में डबल इंजन की सरकार बेहतर कार्य कर रही है. उन्होंने चिराग पासवान के बिहार बचाओ मार्च को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए कभी कुछ तो कभी कुछ और अब बिहार बचाओ मार्च निकाल रहे हैं.
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बेहतर है. तीव्र गति से विकास हो रहा है. इन सब से सरकार की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान अब जनाधार खोने लगे हैं. वह हम लोगों से अलग होकर चुनाव लड़े थे क्या हश्र हुआ था, सभी लोग जानते हैं. यह बात किसी से छिपी हुई नहीं है.
आपको बताएं कि लॉ एंड ऑर्डर समेत अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर एलजेपी आर ने मार्च निकाला है. वहीं, पटना में राजभवन जाने के क्रम में चिराग पासवान के समर्थक बेकाबू हो गये. इसके बाद पुलिस ने मार्च पर लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस ने सांसद चिराग पासवान को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने लोजपा के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें: बेटे चिराग पर नीतीश की पुलिस ने भांजी लाठी तो गुस्से में लाल हुईं मां रीना पासवान, बोलीं- जारी रहेगा संघर्ष
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP