मुंगेर: नगर निगम के उपमहापौर और आरजेडी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कासिम बाजार थाना कांड संख्या 159/18 के मामले में पुलिस ने डिप्टी मेयर सुनील राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. डिप्टी मेयर ने विपक्षी पार्टियों पर साजिश के तहत गिरफ्तारी कराने का आरोप लगाया है.
दरअसल, कासिम बाजार थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या-42 स्थित मोहद्दीपुर में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट और गोलीबारी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने उपमहापौर सुनील राय सहित कई लोगों के खिलाफ कासिम बाजार थाने में मामला दर्ज किया था. मंगलवार को सुनील राय बिना जमानत के मुंगेर लोकसभा सीट से महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी का प्रचार कर रहे थे.
प्रचार के दौरान गिरफ्तार
पुलिस ने सुनील राय को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वे नीलम देवी के प्रचार कर रहे थे. उन्होंने एनडीए के प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि साजिश के तहत विपक्षी पार्टियों ने पुलिस से मिलकर मुझे गिरफ्तार करवाया है. जिस मामले को लेकर पुलिस ने मुझे गिरफ्तार किया है वह पूरी तरह बेबुनियाद है.
'पूराने और झूठे मामले में गिरफ्तारी'
सुनील राय का कहना है कि इससे पहले भी नगर निगम जाने-आने के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से लगातार मुलाकात होती थी, लेकिन किसी ने कभी गिरफ्तार नहीं किया. यह लोकसभा चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी नीलम देवी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के कारण पुलिस ने झूठे और पुराने मामले में मुझे गिरफ्तार कर लिया है.