मुंगेर(जमालपुर): वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम के लिए आरजेडी नेता अंबिका वर्मा ने रेलवे कॉलोनी जमालपुर में लोगों के बीच मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया. इस मौके पर अंबिका वर्मा ने लोगों को जागरूक भी किया.
दरअसल, आरजेडी नेता ने रेलवे कॉलोनी रामपुर एवं टेंपरेरीहॉट सहित वलीपुर, रामपुर बस्ती में लगभग 555 परिवारों के बीच मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया. वहीं उन्होंने लोगों को कोरोना महामारी से बचने हेतु एहतियात बरतने की नसीहत दी.
माक्स व सैनिटाइजर का किया गया वितरण
इस मौके पर रेलवे के परिवार वालों ने आरजेडी नेता अंबिका वर्मा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वहीं इस दौरान पटेल सेवा संघ के सचिव अनिल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में रामपुर मैदान में दलित-महादलित परिवार के अलावे बच्चे, बूढ़े और नौजवानों के साथ महिलाओं के बीच माक्स व सैनिटाइजर का वितरण किया गया.