मुंगेर: आज बिहार विधान परिषद चुनाव के नतीजे (counting of Bihar MLC Election 2022) आ रहे हैं. लेकिन सबकी नजरें मुंगेर सीट के नतीजों पर टिकीं थीं. भले महागठबंधन का हाथ छूट गया हो लेकिन शेखपुरा के राजद के जिलाध्यक्ष का हाथ बच गया है. संजय सिंह ने ऐलान किया था कि अगर अजय कुमार सिंह (RJD Candidate Ajay Kumar Singh From Munger Seat ) हारेंगे तो वो अपना दाहिना हाथ काटकर गंगा को समर्पित कर देंगे.
पढ़ें- मुंगेर MLC सीट की सरगर्मी : RJD नेता के दावे के बाद नतीजों पर नजर..आज हाथ 'बचेगा' या 'कटेगा'?
बच गया आरजेडी जिलाध्यक्ष का हाथ: सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती (Bihar MLC Election Result) जारी है. सबकी नजरें मुंगेर सीट पर टिकी थीं. जहां आरजेडी जिलाध्यक्ष संजय सिंह (RJD District President Sanjay Singh) के एक बयान से शहर की राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ गई थी. राजद जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि यदि राजद प्रत्याशी की हार होगी तो वो अपना हाथ काटकर गंगा जी में बहा देंगे. मतदान के एक दिन पहले ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. लेकिन अब मुंगेर सीट का परिणाम सामने आ चुका है. राजद प्रत्याशी अजय सिंह की जीत हुई है.
प्रत्याशी के हारने पर हाथ काटने का ऐलान: वायरल वीडियो (RJD Leader Video Viral Before MLC Election Result) में जिलाध्यक्ष ने दावा किया था कि उनके प्रत्याशी भारी मतों से जीत रहे हैं. लेकिन संयोगवश राजद प्रत्याशी चुनाव हार जाते तो संजय सिंह (RJD Leader Will Cut Off his Hand) ने अपना हाथ काटने का ऐलान कर दिया था. संजय सिंह राजद प्रत्याशी की जीत को लेकर पहले से ही आश्वसत नजर आ रहे थे.
नहीं काम आई ललन सिंह की जोर-आजमाइश : राजद जिलाध्यक्ष के इस बयान से सियासी गर्मी बढ़ गई थी. आपको बता दें कि मुंगेर की एमएलसी सीट के लिए जदयू ने जहां संजय प्रसाद को उम्मीदवार बनाया था, वहीं राजद की तरफ से अजय सिंह किस्मत आजमा रहे थे. मुंगेर विधान परिषद सीट जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) के लिए काफी अहम थी. यहां उन्होंने जदयू प्रत्याशी संजय सिंह की जीत के लिए पूरी मशक्कत भी की थी. सभी जिले में जाकर जनप्रतिनिधियों से वोट देने की अपील की थी. लेकिन ललन सिंह की जोर-आजमाइश काम नहीं आयी.
पढ़ें- तेजस्वी का दावा- MLC चुनाव में महागठबंधन उम्मीदवारों की होगी जीत, सरकार से जनप्रतिनिधि नाराज
जदयू उम्मीदवार संजय प्रसाद हारे: ललन सिंह ने अपना वीटो पावर इस्तेमाल कर मुंगेर लखीसराय शेखपुरा जमुई प्रक्षेत्र से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का एमएलसी उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में एमएलसी का चुनाव संजय प्रसाद हार गए हैं. यह सीट जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की प्रतिष्ठा का सवाल बन गई थी, क्योंकि ललन सिंह मुंगेर के सांसद भी हैं.
राजद उम्मीदवार अजय कुमार सिंह की जीत: महागठबंधन ने इस बार अपना उम्मीदवार लखीसराय के मालदार बिजनेसमैन और मंझे हुए राजनीति के खिलाड़ी अजय कुमार सिंह को बनाया था. अजय कुमार सिंह के कई राज्यों में बड़े कारोबार हैं तो वे राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं. अजय कुमार सिंह की राजनीति में पकड़ को कुछ इस तरह समझा जा सकता है. अजय कुमार सिंह के लिए जमुई जिला में निर्विरोध अपनी पत्नी को जिला परिषद अध्यक्ष बनाने वाले गुड्डू यादव को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को ना कहना पड़ा. अजय कुमार सिंह के लिए खुद उदय नारायण चौधरी कमान संभाल ली थी. इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद, जयप्रकाश नारायण यादव एवं अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने भी कमान संभाली. ताबड़तोड़ अजय कुमार सिंह के लिए प्रचार किया गया था.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP