ETV Bharat / state

Munger Gang Rape Case: नाबालिग से गैंगरेप केस में छापेमारी जारी, अब तक 3 गिरफ्तार.. चौथे की तलाश तेज

बिहार के मुंगेर में एक नाबालिग छात्रा (15 वर्ष) के साथ 4 लड़कों ने गैंगरेप किया. भरे बाजार से उसे बाइक पर उठाकर ले गए और फिर उसके साथ सुनसान जगह पर दुष्कर्म किया. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 7:03 PM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में 10 वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. तीन आरोपियों तक पुलिस पहले ही पहुंच गई थी. एक आरोपी अभी भी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह रेड कर रही है. चौथे आरोपी की गिरफ्तारी केलिए पुलिस ने हर जगह जाल बिछाया हुआ है. बता दें कि चार दिन पहले ही नाबालिग लड़की मोमोज खाने के लिए बाजार गई हुई थी इसी बीच चारों आरोपियों ने मोटरसाइकिल पर बिठा लिया था और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया.

ये भी पढ़ें- Munger News: पति के पहले से शादीशुदा होने की जानकारी मिलते ही दूसरी पत्नी ने किया सुसाइड

''तारापुर थाना इलाके में एक छात्रा के गायब होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसका पता लगाया. घटना की छानबीन में पता चला की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला है. पोक्सो व रेप की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है. घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पहले ही जेल भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि साक्ष्य के रूप में पहने हुए कपड़े, चादर, मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद की गई है.''- पंकज कुमार, तारापुर एसडीपीओ

ऐसे हुआ आरोपियों का खुलासा: पीड़ित बच्ची ने बताया कि चारों आरोपी अंधेरे में एक दूसरे को नाम से पुकार रहे थे. सबके नाम उसने बताए तो पुलिस ने भागलपुर के सत्यजीत कुमार सिंह, गोगाचक के नंदकिशोर, कुम्हार टोला का करण चौधरी और बंशीपुर गांव का रंजीत कुमार की तलाशी में जुट गई. पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है. तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि चौथे की गिरफ्तारी भी जल्द ही कर ली जाएगी.

20 फरवरी को अगवा कर गैंगरेप की वारदात: पीड़िता के पिता ने बताया कि 20 फरवरी की शाम को उनकी बेटी बाजार गई हुई थी. उसे दौरान मोटरसाइकिल से आए बदमाशों ने उसे उठा लिया. जब घर नहीं आई तो हम लोग खोजने लगे. पूरी रात उसकी कोई जानकारी नहीं लगी. सुबह पता चला कि गोगाचक स्थित कच्ची कांवरिया पथ धर्मशाला और धुबई के बीच एक बच्ची बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है. परिजन जब मौके पर पहुंचे तो अपनी बच्ची की ये हालत देखकर पुलिस से शिकायत की. शिकायत मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई.

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में 10 वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. तीन आरोपियों तक पुलिस पहले ही पहुंच गई थी. एक आरोपी अभी भी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह जगह रेड कर रही है. चौथे आरोपी की गिरफ्तारी केलिए पुलिस ने हर जगह जाल बिछाया हुआ है. बता दें कि चार दिन पहले ही नाबालिग लड़की मोमोज खाने के लिए बाजार गई हुई थी इसी बीच चारों आरोपियों ने मोटरसाइकिल पर बिठा लिया था और सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया.

ये भी पढ़ें- Munger News: पति के पहले से शादीशुदा होने की जानकारी मिलते ही दूसरी पत्नी ने किया सुसाइड

''तारापुर थाना इलाके में एक छात्रा के गायब होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसका पता लगाया. घटना की छानबीन में पता चला की छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला है. पोक्सो व रेप की धारा के तहत केस दर्ज किया गया है. घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पहले ही जेल भेजा जा चुका है. उन्होंने कहा कि साक्ष्य के रूप में पहने हुए कपड़े, चादर, मोटरसाइकिल और मोबाइल भी बरामद की गई है.''- पंकज कुमार, तारापुर एसडीपीओ

ऐसे हुआ आरोपियों का खुलासा: पीड़ित बच्ची ने बताया कि चारों आरोपी अंधेरे में एक दूसरे को नाम से पुकार रहे थे. सबके नाम उसने बताए तो पुलिस ने भागलपुर के सत्यजीत कुमार सिंह, गोगाचक के नंदकिशोर, कुम्हार टोला का करण चौधरी और बंशीपुर गांव का रंजीत कुमार की तलाशी में जुट गई. पुलिस ने तीन को गिरफ्तार कर लिया है. तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि चौथे की गिरफ्तारी भी जल्द ही कर ली जाएगी.

20 फरवरी को अगवा कर गैंगरेप की वारदात: पीड़िता के पिता ने बताया कि 20 फरवरी की शाम को उनकी बेटी बाजार गई हुई थी. उसे दौरान मोटरसाइकिल से आए बदमाशों ने उसे उठा लिया. जब घर नहीं आई तो हम लोग खोजने लगे. पूरी रात उसकी कोई जानकारी नहीं लगी. सुबह पता चला कि गोगाचक स्थित कच्ची कांवरिया पथ धर्मशाला और धुबई के बीच एक बच्ची बेहोशी की हालत में पड़ी हुई है. परिजन जब मौके पर पहुंचे तो अपनी बच्ची की ये हालत देखकर पुलिस से शिकायत की. शिकायत मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.