मुंगेर: जिले के जैन धर्मशाला के सभागार में शुक्रवार को प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने पार्टी नेताओं के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. जिसमें मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
इस दौरान प्रेम रंजन पटेल ने रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है. वर्षो से लंबित अनेकों समस्याओं को अपनी राजनीतिक कुशलता से समाप्त करने का काम किया है ।केंद्र सरकार द्वारा ऐतिहासिक निर्णय धारा 370 ,नागरिक संशोधन अधिनियम, राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना, तीन तलाक खत्म करना, करतारपुर गलियारा राष्ट्र को समर्पित करना, बोडो समझौता, सेना के संबंध में भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.
बीजेपी नेताओं ने कहा कि खास बात ये है कि मोदी सरकार में दुनिया की सबसे बड़ी महामारी कोरोना को भारत ने सीधी टक्कर दी. पीएम की अगुवाई में देश एकजुट होकर कोरोना से लड़ रहा है. हम कोरोना से अबतक काफी बेहतर स्थिति में होकर मुकाबला कर रहे हैं. बीजेपी नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में किसानों के लिए काफी कुछ कर चुकी है. जनधन खाते में पैसे भी भेजे गए. ये पहले साल देश के लिए बेहतर रहा.