मुंगेर: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में वोटिंग जारी है. इस बीच मुंगेर के संग्रामपुर प्रखंड (Polling in Sangrampur Block) में मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी (EVM Defective) आ गई. जिसके कारण करीब तीन घंटे के लिए मतदान का कार्य बाधित रहा था. ऐसे में मतदाता अपने मतदान के इंतजार में मतदान केंद्र पर बैठे रहे.
यह भी पढ़ें - बाढ़ में डूबे स्कूल को भी बना दिया मतदान केंद्र, सड़क पर टेंट लगाकर हो रही है वोटिंग
बता दें कि जिले के संग्रामपुर प्रखंड में कटियारी पंचायत के वार्ड संख्या 3 में स्थित पतघागर पंचायत भवन में बने मतदान केंद्र संख्या 35 पर मतदान के दौरान ईवीएम खराब हो गया है. ईवीएम खराब होने से लगभग 1 सौ से अधिक मतदाता सुबह 8 बजे से ही मतदान करने के इंतजार में मतदान केंद्र पर बैठे हैं. मतदाताओं ने कहा कि सुबह 7 बजे से लाइन में खड़े थे. वहीं, 8 बजे बताया गया कि ईवीएम खराब हो गया है. जिसके कारण 11 बजे सुबह तक बैठना पड़ा.
बूथ संख्या 35 पर तैनात पीठासीन पदाधिकारी मिश्री महतो ने बताया कि सुबह 7 बजे मतदान की प्रक्रिया आरंभ हुई थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. 59 मतदान भी मतदाताओं ने किया लेकिन करीब 8 बजे के आसपास पंचायत समिति सदस्य का बैलेट यूनिट के क्रेशर बटन में तकनीकी खराबी आ गई. हम लोगों ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दिया अब से कुछ देर पहले टेक्नीशियन आए हुए हैं ठीक करने की कोशिश की जा रही है.
इस संबंध में इसीआईएल के इंजीनियर सुमित कुमार ने बताया कि बैलेट यूनिट में खराबी आई है. ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर ठीक नहीं होता है तो बैलेट यूनिट बदली जाएगी. उन्होंने माना कि समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. नया दूसरा बैलेट यूनिट यहां आएगा इसे चेंज करने के लिए हमने ऊपर सूचना दे दी है. हालांकि, बैलेट यूनिट के क्रेशर बटन में तकनीकी खराबी ठीक कर ली गई है. सुबह करीब 11 बजे से मतदान दोबारा शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें - नवादा के इस गांव में मतदान का बहिष्कार, डेढ़ घंटे बाद शुरू हुई वोटिंग