ETV Bharat / state

मुंगेर: अपराध की योजना बना रहे 4 शातिर गिरफ्तार, 3 फरार - Weapon recovered in Munger

मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने खदेड़कर 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जबकि 3 अपराधी भागने में कामयाब रहे. सभी अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए पीर पहाड़ पर जमा हुए थे.

मुंगेर
मुंगेर
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 6:18 AM IST

मुंगेर: जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत पीर पहाड़ के पास अपराध की योजना बना रहे चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुफस्सिल थाना और जिला आसूचना इकाई की संयुक्त कार्रवाई में बदमाशों के पास से 4 देसी कट्टा, 4 गोली और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

एसपी को मिली थी गुप्त सूचना
एसपी लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत शंकरपुर पीर पहाड़ पर अपराधियों का एक समूह वारदात को अंजाम देने के इरादे से जुटा है. जिसके बाद एसपी ने जिला आसूचना इकाई कार्रवाई को कार्रवाई का निर्देश दिया. जिला आसूचना इकाई और मुफस्सिल थाना की पुलिस की ओर से पहाड़ की चारो तरफ से घेराबंदी की गई. दूसरी टीम तौफीर की ओर से आगे बढ़ी. पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे. अंधेरे के बावजूद पुलिस बल के जवानों ने खदेड़ कर चार अपराधियों को दबोच लिया. जबकि तीन अपराधी भागने में कामयाब रहे.

मुंगेर
बदमाशों के पास से बरामद हथियार, मोबाइल और अन्य चीजें

दो अपराधी पहले भी जा चुके हैं जेल
गिरफ्तार बदमाशों में चंदन यादव, जितेंद्र यादव, छोटू कुमार उर्फ सत्यम यादव और गौरव यादव शामिल हैं. गिरफ्तार सभी अपराधी हथियारों से लैस थे. इनमें से दो का आपराधिक इतिहास रहा है. चंदन यादव और जितेंद्र यादव पहले भी जेल जा चुके हैं. दोनों पर पहले से भी पुलिस की नजर थी. मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह के बयान पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

मुंगेर: जिला के मुफस्सिल थाना अंतर्गत पीर पहाड़ के पास अपराध की योजना बना रहे चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुफस्सिल थाना और जिला आसूचना इकाई की संयुक्त कार्रवाई में बदमाशों के पास से 4 देसी कट्टा, 4 गोली और 2 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.

एसपी को मिली थी गुप्त सूचना
एसपी लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत शंकरपुर पीर पहाड़ पर अपराधियों का एक समूह वारदात को अंजाम देने के इरादे से जुटा है. जिसके बाद एसपी ने जिला आसूचना इकाई कार्रवाई को कार्रवाई का निर्देश दिया. जिला आसूचना इकाई और मुफस्सिल थाना की पुलिस की ओर से पहाड़ की चारो तरफ से घेराबंदी की गई. दूसरी टीम तौफीर की ओर से आगे बढ़ी. पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे. अंधेरे के बावजूद पुलिस बल के जवानों ने खदेड़ कर चार अपराधियों को दबोच लिया. जबकि तीन अपराधी भागने में कामयाब रहे.

मुंगेर
बदमाशों के पास से बरामद हथियार, मोबाइल और अन्य चीजें

दो अपराधी पहले भी जा चुके हैं जेल
गिरफ्तार बदमाशों में चंदन यादव, जितेंद्र यादव, छोटू कुमार उर्फ सत्यम यादव और गौरव यादव शामिल हैं. गिरफ्तार सभी अपराधी हथियारों से लैस थे. इनमें से दो का आपराधिक इतिहास रहा है. चंदन यादव और जितेंद्र यादव पहले भी जेल जा चुके हैं. दोनों पर पहले से भी पुलिस की नजर थी. मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह के बयान पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.