ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव परिणाम: भाग्य ने साथ दिया तो पलटुस बने वार्ड सदस्य - असरगंज प्रखंड

मुंगेर के असरगंज प्रखंड के अमैया पंचायत के वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य का परिणाम ड्रॉ हो गया. दो वार्ड सदस्य पलटुस कुमार और राजेश राय को बराबर (65-65) मत मिले. परिणाम टाई होने के बाद पुर्जा से पलटुस कुमार जीते. पढ़ें पूरी खबर...

paltus kumar
पलटुस कुमार
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 5:54 PM IST

मुंगेर: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के चौथे चरण में डाले गए वोटों की गिनती शुक्रवार को हुई. मुंगेर के असरगंज प्रखंड के अमैया पंचायत के वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य का परिणाम (Panchayat Election Result) ड्रॉ हो गया. दो वार्ड सदस्य पलटुस कुमार और राजेश राय को बराबर (65-65) मत मिले. परिणाम टाई होने के बाद लकी ड्रॉ से पलटुस कुमार जीते.

यह भी पढ़ें- तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेगी JAP: पप्पू यादव

पूरबसराय डायट सेंटर में असरगंज प्रखंड के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पंच, सरपंच और जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती हुई. वार्ड सदस्य के वोटों की गिनती में पता चला कि दो प्रत्याशी को बराबर मत मिले हैं. निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार ने पुर्जा निकालकर जीत-हार का फैसला करवाया.

देखें वीडियो

इसके लिए एक खाली डब्बा लाया गया. उसमें दो सफेद कागज पर दोनों प्रत्याशी का नाम लिखकर डाल दिया गया. डब्बा बंद करने के बाद मतगणना में सहयोग कर रहे एक मजदूर को बुलाकर बंद डब्बा से एक पुर्जा निकलवाया गया. पुर्जा में पलटुस कुमार का नाम लिखा था. इस तरह पलटुस कुमार वार्ड सदस्य का चुनाव जीत गए.

पलटुस कुमार ने बताया कि जनता ने तो हम दो उम्मीदवारों को बराबर मत दिया था. भाग्य ने मेरा साथ दिया और मैं वार्ड सदस्य का चुनाव जीत गया. पुर्जा निकलने से पहले मेरा दिल काफी तेजी से धड़क रहा था. पसीना आ रहा था. लग रहा था पता नहीं क्या होगा. मेरे नाम का पुर्जा निकला तो बहुत खुशी हुई. यह पल मुझे जीवनभर याद रहेगा.

यह भी पढ़ें- 'उपचुनाव के लिए RJD और कांग्रेस के बीच मैच फिक्सिंग, NDA का वोट काटने के लिए है खेला'

मुंगेर: पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के चौथे चरण में डाले गए वोटों की गिनती शुक्रवार को हुई. मुंगेर के असरगंज प्रखंड के अमैया पंचायत के वार्ड संख्या 10 के वार्ड सदस्य का परिणाम (Panchayat Election Result) ड्रॉ हो गया. दो वार्ड सदस्य पलटुस कुमार और राजेश राय को बराबर (65-65) मत मिले. परिणाम टाई होने के बाद लकी ड्रॉ से पलटुस कुमार जीते.

यह भी पढ़ें- तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में कांग्रेस का समर्थन करेगी JAP: पप्पू यादव

पूरबसराय डायट सेंटर में असरगंज प्रखंड के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पंच, सरपंच और जिला परिषद सदस्य के चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती हुई. वार्ड सदस्य के वोटों की गिनती में पता चला कि दो प्रत्याशी को बराबर मत मिले हैं. निर्वाची पदाधिकारी अमित कुमार ने पुर्जा निकालकर जीत-हार का फैसला करवाया.

देखें वीडियो

इसके लिए एक खाली डब्बा लाया गया. उसमें दो सफेद कागज पर दोनों प्रत्याशी का नाम लिखकर डाल दिया गया. डब्बा बंद करने के बाद मतगणना में सहयोग कर रहे एक मजदूर को बुलाकर बंद डब्बा से एक पुर्जा निकलवाया गया. पुर्जा में पलटुस कुमार का नाम लिखा था. इस तरह पलटुस कुमार वार्ड सदस्य का चुनाव जीत गए.

पलटुस कुमार ने बताया कि जनता ने तो हम दो उम्मीदवारों को बराबर मत दिया था. भाग्य ने मेरा साथ दिया और मैं वार्ड सदस्य का चुनाव जीत गया. पुर्जा निकलने से पहले मेरा दिल काफी तेजी से धड़क रहा था. पसीना आ रहा था. लग रहा था पता नहीं क्या होगा. मेरे नाम का पुर्जा निकला तो बहुत खुशी हुई. यह पल मुझे जीवनभर याद रहेगा.

यह भी पढ़ें- 'उपचुनाव के लिए RJD और कांग्रेस के बीच मैच फिक्सिंग, NDA का वोट काटने के लिए है खेला'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.