मुंगेर: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) 11 चरणों में कराया जा रहा है. पहले चरण का मतदान 24 सितंबर को संपन्न हुआ था. जिसकी आज मतगणना हो रही है. इसके लिए मुंगेर जिला प्रशासन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. तारापुर प्रखंड में मतगणना (Counting of Votes in Tarapur Block) जारी है.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव को लेकर शराब तस्करों पर अधिकारियों की नजर- सुनील कुमार
बता दें कि तारापुर प्रखंड के 10 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए 509 उम्मीदवार के भाग्य का आज फैसला होना है. 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ हो गयी है. संभावना जताया जा रहा है कि एक घंटे के बाद रिजल्ट आना शुरू हो जाएगा. इस बार पंचायत चुनाव में ईवीएम में एवं बैलेट पेपर के माध्यम से वोटिंग हुई थी. मतगणना परिसर में प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर मशीन भी लगाया गयी है. ताकि आने-जाने वाली की निगरानी की जा सके.
प्रवेश द्वार पर तैनात पदाधिकारी कुसुम ने बताया कि वैद्य पास होने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. प्रवेश से पहले मेटल डिटेक्टर से होकर ही गुजरना पड़ रहा है. अंदर किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मतगणना कर्मी और प्रत्याशी के काउंटिंग एजेंट अंदर नहीं ले जाने दिया जा रहा है. जिसके पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, उसे अन्दर नहीं जाने दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 'कालनेमि' हैं राकेश टिकैत, भेष बदलकर किसानों को कर रहे हैं भ्रमित- भाजपा
'मतगणना आरंभ हो चुकी है. लगभग 2 घंटे में एक पंचायत का रिजल्ट सामने आ जाएगा. पंचायत वार काउंटिंग के होने के कारण मतगणना के परिणाम तेजी से आएंगे. देर रात तक सभी 10 पंचायत के मतगणना हो जाएगी.' -नवीन कुमार, जिलाधिकारी