मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में एक होटल संचालक की हत्या (Hotel Operator Murder In Munger) करने का मामला सामने आया है. धान बंटवारे को लेकर होटल मालिक के चाचा ने ही धारदार हथियार से हत्या (Uncle Killed Nephew In Munger) कर दी है. घटना में मृतक होटल मालिक की पहचान जमालपुर में हिलव्यू होटल के संचालक राकेश रंजन (Hillview Hotel Operator Murder) के रूप में की गयी है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल चल रहा है. वहीं मुख्य आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: बेगूसराय में डॉक्टर के घर में घुसकर हत्या की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार, लोडेड पिस्टल भी बरामद
घटना धरहरा थाना क्षेत्र के सुंदरडीह भलार गांव (Murder In Sunderdih Bhalar Village) की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खेत में 17 कट्ठा उपजे धान बंटवारे को लेकर कुछ दिनों पहले आरोपी और होटल मालिक के पिता के बीच विवाद हुआ था. इसी मामले को लेकर होटल मालिक राकेश रंजन अपने पिता कैलाश रंजन के साथ धान बंटवारे को लेकर सुंदरडीह खलिहान पहुंचा था. जहां प्राथमिक विद्यालय सुंदरडीह के पास खलिहान में धान बंटवारा के दौरान चाचा विजय यादव और भतीजे रब्बू उर्फ राकेश रंजन के बीच विवाद शुरू हो गया.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी एयरफोर्स अधिकारी हत्याकांड: विरोध में लोगों ने निकाला कैंडिल मार्च
इसी बीच विजय यादव ने एक हाथ में पिस्तौल और दूसरे हाथ में कट्टा लेकर ताबड़तोड़ अपने भतीजे पर हमला कर दिया. चाचा विजय यादव ने अपने भतीजे के चेहरे एवं गर्दन पर धारदार हथियार से कई बार हमला किया. जिसके बाद राकेश रंजन गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में राकेश रंजन की रास्ते में मौत हो गई.
सदर अस्पताल के डॉक्टर पीएन सहाय ने बताया कि घायल व्यक्ति की मौत रास्ते में हो गयी थी. मृतक को देखने से ऐसा प्रतीत होता है की धारधार हथियार से चेहरे और गर्दन पर कई बार हमला किया गया है, जिसके कारण उनकी मौत हुई है. वहीं, सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन जुट गए हैं. पुलिस ने इस संबंध में तीन महिला जिसमें आरोपी की पत्नी और उसकी दो बेटियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं मुख्य आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है.
'कैलाश रंजन और विजय यादव दोनों सगे भाई हैं. दोनों का 17 कट्ठा जमीन ज्वॉइंट है और उसमें खेती होती है. कुछ दिनों पहले ही खरीफ फसल की धान हुई थी. इसी धान के आधे-आधे बंटवारे को लेकर दोनों भाईयों कैलाश रंजन और विजय यादव के बीच विवाद हो गया और मारपीट हुई. मारपीट में विजय यादव ने अपने भतीजे राकेश रंजन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने में जुटी है. घटनास्थल से कुछ भी बरामदगी नहीं हुई है.' -नंदजी प्रसाद, सदर एसडीपीओ
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP