ETV Bharat / state

बिहार के इस गांव में 200 सालों से नहीं मनी होली, होली खेलने वाले के साथ होता है कुछ ऐसा... - Holi not celebrated for 200 years

बिहार के एक गांव में होली नहीं (Holi Ban Village In Bihar) मनाई जाती है. अगर कोई रंग गुलाल लगाए तो वह तबाह हो जाता है. उसका सबकुछ बर्बाद हो जाता है. इतना ही नहीं पूरे फागुन माह पुआ पकवान से भी दूरी बना ली जाती है. जिन लोगों ने भी इस परंपरा को तोड़ने की कोशिश की उन्हें इसका खामियाजा उठाना पड़ा है. आखिर क्या है इस गांव की बेरंग कहानी जानने के लिए नीचे पढ़ें पूरी कहानी...

No Holi Celebration In Satisthan Village In Munger
No Holi Celebration In Satisthan Village In Munger
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 7:41 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 6:00 AM IST

मुंगेर: हर किसी के जीवन में रंगों का खास महत्व होता है. रंगों के बिना जिंदगी बेरंग सी हो जाती है. रंगों की खूबसूरती होली (Holi 2022) में देखते ही बनती है. पूरे देश के साथ ही बिहार में भी अभी से ही इसका रंग चढ़ने लगा है. 18 मार्च को होली है और इसे खास बनाने की तैयारियों में सभी जुटे हैं. लेकिन मुंगेर का एक गांव ऐसा भी है जहां होली नहीं मनाई (No Holi Celebration In Satisthan Village In Munger) जाती है. लोग खुदको रंगों से दूर रखते हैं. यह सुनकर आप हैरान हो गए होंगे लेकिन उससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि लगभग 200 सालों से इस परंपरा को गांव वाले निभा रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसके पीछे का कारण क्या है? गांव में होली न मनाने की वजह और भी ज्यादा आश्चर्यचकित करने वाली है. कुछ लोग इसे अफवाह करार देते हैं लेकिन ग्रामीण इसे अपने जीवन की सच्चाई मान चुके हैं.

पढ़ें- क्या आप जानते हैं बिहार के किस गांव में होती है चमगादड़ की पूजा? ग्रामीण करते हैं 'बादुर' की रक्षा

सतीस्थान गांव के लिए होली अभिशाप: बिहार का ये गांव मुंगेर जिला (Munger Holi Ban Village) में है जहां 200 सालों से होली नहीं मनाने परंपरा को निभाया जा रहा है. इस विचित्र परंपरा के बारे में लोगों का कहना है कि होली मानने पर गांव में विपदा आती है. इस कारण लोग होली नहीं मानते हैं. प्रखंड कार्यालय के समीप सतीस्थान गांव (In which village of Bihar Holi is not celebrated) है, जहां होली अभिशाप (Holi curse in Munger Satisthan Village) मानी जाती है. ग्रामीण ना तो एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हैं न पकवान बनाते हैं. यहां तक कि दूसरे गांव के लोग भी इन लोगों पर रंग नहीं डालते हैं. होली के दिन गांव में सन्नाटा पसरा रहता है.

पढ़ें- पूर्णिया में भोले नाथ का है अनोखा मंदिर, बर्फाभिषेक से होती है शिव की आराधना

इस कारण से नहीं मनती होली: इसके पीछे पौराणिक मान्यता है कि गांव में एक वृद्ध दंपत्ति रहते थे. पतिव्रता नारी की चर्चा चारों ओर होती थी. समय बीतने के साथ फागुन महीने में पति की मौत हो जाती है. इस घटना से आहत पत्नी ने पति के साथ सती होने की इच्छा जाहिर की. लेकिन गांव वालों ने पत्नी को घर में बंद कर दिया. पति की अर्थी श्मशान ले जाने के दौरान उनका शव गांव से बाहर जाने के पहले ही बार -बार गिर जाता था. अंत में ग्रामीण लाचार होकर पत्नी को घर से बुलाते हैं. पत्नी अपने पति के शव के पास पहुंचती है. और गांव के समीप चिता पर पत्नी की अंगुली से आग की लपटें निकलती है. देखते ही देखते दोनों पति पत्नी जलकर भस्म हो जाते हैं.

बुजुर्ग महिला हुई थी सती: ग्रामीणों के सहयोग से सती स्थल पर मंदिर का निर्माण किया गया है. जहां मां सती की पूजा अर्चना आज भी की जाती है. गांव के बुजुर्ग महेश सिंह ने बताया कि फागुन महीने में मां सती हुई थी. इसलिए गांव में होली नहीं मनाई जाती है, न पकवान बनाए जाते हैं. गोपाल सिंह एवं जलधर सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव के कई लोगों ने दूसरे गांव और शहर में जाकर घर बनाए हैं. वे वहां भी होली नहीं मनाते हैं. जिसने भी इस परंपरा को तोड़ने का प्रयास किया है, उसके घर में आग लग जाती है.

पढ़ें- पश्चिमी चंपारण: जंगल के बीच बसी नरदेवी की महिमा है अपार, दूर-दूर से आते हैं भक्त

होली मनाने पर भुगतना पड़ता है अंजाम: ग्रामीण सुरेंद्र ने बताया कि लगभग 50 साल पहले गांव के मंडल टोली एवं यादव टोली में दो परिवारों ने होली मनाई थी. दोनों का पक्का मकान था. बगल में फूस का भी मकान था. लेकिन पक्का मकान वालों ने होली मनाई तो उनके मकान में आग लग गई और सब कुछ जलकर खाक हो गया. जबकि बगल में जिसने होली नहीं मनाई थी उसका घर फूस का रहने के बाद भी उसमे आग नहीं लगी.

रंगों और पकवानों से दूर रहते हैं ग्रामीण: ग्रामीणों की मानें तो होली का पकवान फागुन मास शुरू होने के साथ ही गांव में कोई नहीं बनाता है. होली खत्म हो जाने के अगले महीने हम लोग पुआ पूरी बनाते हैं. सती स्थान और बड़ी कोरियन के ग्रामीण चैत राम नवमी के अवसर पर पकवान बनाते हैं. होली में किसी के घर में पुआ पूरी नहीं बनता है, ना हीं यहां के ग्रामीण दूसरे गांव में जाकर पकवान खाते हैं. जो कोई भी इस पूरे माह में पुआ या छानकर बनाया जाने वाला पकवान बनाने की कोशिश करता है तो उसके घर में खुद ब खुद आग लग जाती है. इस तरह की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


मुंगेर: हर किसी के जीवन में रंगों का खास महत्व होता है. रंगों के बिना जिंदगी बेरंग सी हो जाती है. रंगों की खूबसूरती होली (Holi 2022) में देखते ही बनती है. पूरे देश के साथ ही बिहार में भी अभी से ही इसका रंग चढ़ने लगा है. 18 मार्च को होली है और इसे खास बनाने की तैयारियों में सभी जुटे हैं. लेकिन मुंगेर का एक गांव ऐसा भी है जहां होली नहीं मनाई (No Holi Celebration In Satisthan Village In Munger) जाती है. लोग खुदको रंगों से दूर रखते हैं. यह सुनकर आप हैरान हो गए होंगे लेकिन उससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि लगभग 200 सालों से इस परंपरा को गांव वाले निभा रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसके पीछे का कारण क्या है? गांव में होली न मनाने की वजह और भी ज्यादा आश्चर्यचकित करने वाली है. कुछ लोग इसे अफवाह करार देते हैं लेकिन ग्रामीण इसे अपने जीवन की सच्चाई मान चुके हैं.

पढ़ें- क्या आप जानते हैं बिहार के किस गांव में होती है चमगादड़ की पूजा? ग्रामीण करते हैं 'बादुर' की रक्षा

सतीस्थान गांव के लिए होली अभिशाप: बिहार का ये गांव मुंगेर जिला (Munger Holi Ban Village) में है जहां 200 सालों से होली नहीं मनाने परंपरा को निभाया जा रहा है. इस विचित्र परंपरा के बारे में लोगों का कहना है कि होली मानने पर गांव में विपदा आती है. इस कारण लोग होली नहीं मानते हैं. प्रखंड कार्यालय के समीप सतीस्थान गांव (In which village of Bihar Holi is not celebrated) है, जहां होली अभिशाप (Holi curse in Munger Satisthan Village) मानी जाती है. ग्रामीण ना तो एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाते हैं न पकवान बनाते हैं. यहां तक कि दूसरे गांव के लोग भी इन लोगों पर रंग नहीं डालते हैं. होली के दिन गांव में सन्नाटा पसरा रहता है.

पढ़ें- पूर्णिया में भोले नाथ का है अनोखा मंदिर, बर्फाभिषेक से होती है शिव की आराधना

इस कारण से नहीं मनती होली: इसके पीछे पौराणिक मान्यता है कि गांव में एक वृद्ध दंपत्ति रहते थे. पतिव्रता नारी की चर्चा चारों ओर होती थी. समय बीतने के साथ फागुन महीने में पति की मौत हो जाती है. इस घटना से आहत पत्नी ने पति के साथ सती होने की इच्छा जाहिर की. लेकिन गांव वालों ने पत्नी को घर में बंद कर दिया. पति की अर्थी श्मशान ले जाने के दौरान उनका शव गांव से बाहर जाने के पहले ही बार -बार गिर जाता था. अंत में ग्रामीण लाचार होकर पत्नी को घर से बुलाते हैं. पत्नी अपने पति के शव के पास पहुंचती है. और गांव के समीप चिता पर पत्नी की अंगुली से आग की लपटें निकलती है. देखते ही देखते दोनों पति पत्नी जलकर भस्म हो जाते हैं.

बुजुर्ग महिला हुई थी सती: ग्रामीणों के सहयोग से सती स्थल पर मंदिर का निर्माण किया गया है. जहां मां सती की पूजा अर्चना आज भी की जाती है. गांव के बुजुर्ग महेश सिंह ने बताया कि फागुन महीने में मां सती हुई थी. इसलिए गांव में होली नहीं मनाई जाती है, न पकवान बनाए जाते हैं. गोपाल सिंह एवं जलधर सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव के कई लोगों ने दूसरे गांव और शहर में जाकर घर बनाए हैं. वे वहां भी होली नहीं मनाते हैं. जिसने भी इस परंपरा को तोड़ने का प्रयास किया है, उसके घर में आग लग जाती है.

पढ़ें- पश्चिमी चंपारण: जंगल के बीच बसी नरदेवी की महिमा है अपार, दूर-दूर से आते हैं भक्त

होली मनाने पर भुगतना पड़ता है अंजाम: ग्रामीण सुरेंद्र ने बताया कि लगभग 50 साल पहले गांव के मंडल टोली एवं यादव टोली में दो परिवारों ने होली मनाई थी. दोनों का पक्का मकान था. बगल में फूस का भी मकान था. लेकिन पक्का मकान वालों ने होली मनाई तो उनके मकान में आग लग गई और सब कुछ जलकर खाक हो गया. जबकि बगल में जिसने होली नहीं मनाई थी उसका घर फूस का रहने के बाद भी उसमे आग नहीं लगी.

रंगों और पकवानों से दूर रहते हैं ग्रामीण: ग्रामीणों की मानें तो होली का पकवान फागुन मास शुरू होने के साथ ही गांव में कोई नहीं बनाता है. होली खत्म हो जाने के अगले महीने हम लोग पुआ पूरी बनाते हैं. सती स्थान और बड़ी कोरियन के ग्रामीण चैत राम नवमी के अवसर पर पकवान बनाते हैं. होली में किसी के घर में पुआ पूरी नहीं बनता है, ना हीं यहां के ग्रामीण दूसरे गांव में जाकर पकवान खाते हैं. जो कोई भी इस पूरे माह में पुआ या छानकर बनाया जाने वाला पकवान बनाने की कोशिश करता है तो उसके घर में खुद ब खुद आग लग जाती है. इस तरह की घटनाएं कई बार हो चुकी हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 16, 2022, 6:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.