मुंगेर: पूरब सराय ओपी के महज 200 मीटर की दूरी पर शाहजुबेर रोड के सामने सड़क किनारे एक मृत नवजात बच्चा फेंका हुआ मिला. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पूरब सराय पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें: पटना: छज्जू बाग में कचरे के ढेर में मिला नवजात का शव
सड़क किनारे फेंका मिला नवजात
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मृत नवजात किसी अज्ञात लोगों के माध्यम से फेंक दिया गया है. बच्चा एक पॉलिथीन में पड़ा हुआ था. आवारा कुत्ते ने शव को पॉलिथीन से बाहर निकाल दिया था. कुत्तों ने नवजात के शव को बुरी तरीके से नोच भी लिया था.
ये भी पढ़ें: बांकाः नाले में फेंका मिला दो नवजात का शव
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पूरब सराय थाना प्रभारी को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि जिले में इस तरह की घटना आए दिन देखने को मिलती है. वहीं जब किसी की नजर पड़ती है तो इसकी सूचना पुलिस को दे दी जाती है.