मुंगेर: बिहार में कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग (Department of General Administration) की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गयी है. मुंगेर की डीएम रचना पाटिल (DM Rachana Patil) का स्थानांतर हो गया है. मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी का भी तबादला हुआ है.
ये भी पढ़ें...2 IAS अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार, 22 अंचलाधिकारी का हुआ तबादला
जहानाबाद (Jehanabad) के डीएम नवीन कुमार (DM Naveen Kumar) को मुंगेर का नया डीएम बनाया है. इसके अलावा मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी शफीउल हक को वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखा गया है. पंकज सिन्हा मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी बनाये गये हैं.
ये भी पढ़ें...बिहार में 63 पुलिस अधिकारियों का तबादला, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश
पिछले साल विपरीत परिस्थिति में बदले गए थे अधिकारी
अक्टूबर 2020 में मुंगेर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन गोली कांड के बाद बहुत हंगामा हुआ था. 5 थानों को आग के हवाले कर कई जगहों तोड़फोड़ एवं आगजनी की घटना हुई थी. स्थिति को संभालने के लिए आनन-फानन में निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मुंगेर के तत्कालीन डीएम राजेश मीणा एवं एसपी लिपि सिंह हटा दिया गया था.
डीएम रचना पाटिल को चॉपड़ से मुंगेर भेजकर राज्य सरकार ने रातों-रात ज्वाइन करवाया था. महज 12 घंटे के भीतर डीएम और एसपी मुंगेर पहुंचे थे और स्थिति को संभाला था. अब जहानाबाद के डीएम नवीन कुमार सिंह का मुंगेर तबादला किया गया है. मुंगेर के नए DM नवीन कुमार 2011 बैच के IAS हैं. वही, रचना पाटिल 2010 बैच की IAS हैं.
प्रशासनिक महकमे में भी हुआ था फेरबदल
इसस पहले शनिवार को बिहार के प्रशासनिक महकमे में भी फेरबदल किया गया. राज्य सरकार ने 5 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया. इनमें तीन जिलों के डीएम भी बदले गए.
राज्य सरकार की तरफ से जारी अधिसूचना में जहानाबाद, मुंगेर और सीतामढ़ी के डीएम बदले गए हैं. हिमांशु कुमार राय को जहानाबाद का डीएम बनाया गया है. जबकि नवीन कुमार मुंगेर के डीएम बनाए गए हैं. सुनील कुमार यादव सीतामढ़ी के नए डीएम बने हैं.
क्या था मुंगेर दशहरा मामला
मुंगेर में पिछले साल दशहरे के दौरान मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान फायरिंग मामले को लेकर घमासान अभी भी जारी है. इस मामले में पटना हाईकोर्ट ने हाल के दिनों में प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था. मूर्ति विसर्जन जुलूस के समय पुलिस फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई थी और करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे.
इस मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट (High Court) ने राज्य सरकार को मुंगेर के डीएम और एसपी का तीन दिनों के भीतर तबादला करने का निर्देश दिया था, जिससे पुलिस फायरिंग की निष्पक्ष जांच हो सके.
डीआईजी शफीउल हक को वेटिंग फॉर पोस्टिंग के रखा गया
मुंगेर डीआईजी (DIG) शफीउल हक (Shafiul Haque IPS) ने छह माह पूर्व ही मनु महाराज (Manu Maharaj) का स्थानांतरण होने के बाद मुंगेर का पदभार ग्रहण किया था. अब इन्हें साइडलाइन कर दिया गया है.