मुंगेर: लॉकडाउन के दौरान गरीबों और वंचितों की परेशानी को देखते हुए सरकार ने सभी को राशन उपलब्ध कराने का आश्वासन दी थी. सरकार ने इसकी जिम्मेदारी नगर विकास विभाग को सौंपी. नगर विकास विभाग ने सभी जिलों के नगर निगम को यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी जरूरतमंदों तक राशन पहुंचे.
सभी वार्डों में हुआ सर्वे
जिसके बाद मुंगेर नगर निगम ने सभी 45 वार्डों में सर्वे कराया. जिसमें 4500 आवेदन प्राप्त किए गए. सभी आवेदन को विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया गया. जिसमें से 3600 आवेदनों को स्वीकृति दी गई. जिसके बाद स्वीकृत आवेदनों को एसडीएम कार्यालय भेजा दिया गया. जहां से राशन कार्ड जारी होना है.
1500 नए आवेदन प्राप्त
नगर निगम के आयुक्त श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि इसके बाद भी कुछ लोग छूट गए थे. इसके लिए फिर से सर्वे कराया गया. जिसमें 1500 आवेदन प्राप्त हुए. सभी को विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया गया है. आवेदन स्वीकृत होते ही सभी आवेदकों से आधार कार्ड और बैंक अकाउंट नंबर सहित अन्य जरूरी कागजात लेकर एसडीएम कार्यालय भेज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड मुहैया कराया जाएगा.