ETV Bharat / state

परिवार में कुल सदस्य 18, फिर भी प्रत्याशी को मिले सिर्फ 2 वोट, बोले- जाएंगे कोर्ट

मुंगेर जिले के जमालपुर विधानसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार इंद्रदेव दास के साथ बड़ा खेल हो गया. खेल कुछ ऐसा कि इनको अब किसी पर विश्वास नहीं रहा. उनके साथ कुछ ऐसी घटना घटी की वो अब लोकतंत्र के महापर्व को अविश्वास की नजर से देखने देखने लगे.

नतीजों के बाद से एनसीपी प्रत्याशी परेशान
नतीजों के बाद से एनसीपी प्रत्याशी परेशान
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 2:52 PM IST

मुंगेर: बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बाद से जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी प्रत्याशी इंद्रदेव दास का लोकतंत्र के महापर्व से विश्वास ही डगमगा गया. दरअसल, एनसीपी प्रत्याशी के घर में उनको मिलाकर 18 सदस्य है. सभी सदस्यों ने बूथ संख्या 177 पर मतदान किया लेकिन जब 1वोटों की गिनती हुई तो ईवीएम ने बूथ संख्या 177 पर मात्र 2 ही वोट उनके पक्ष में दिखाए.

'परिवार में सदस्य 18 फिर भी मिले 2 वोट'
जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी के टिकट पर इंद्रदेव दास लोकतंत्र के महापर्व में अपनी किस्मत आजमाने जमालपुर से उतरे थे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मेरे पास ना तो पर्याप्त धन था और ना ही लोग. इंद्रदेव दास ने कहा कि परिवार के सभी सदस्यों ने पिछले 15 दिनों से हमारी जीत के लिए पैसे भी लगाए और शारीरिक श्रम करने के लिए वोट भी मांगे.

नतीजों के बाद से एनसीपी प्रत्याशी परेशान

'18 सदस्य वाले परिवार ने जब वोट किया तो 2 वोट ही कैसे मिले. ये छोटे दलों को हराने की साजिश है और मैं इसके खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा'- इंद्रदेव दास, एनसीपी प्रत्याशी, जमालपुर विधानसभा क्षेत्र

नतीजों के बाद से नेताजी परेशान
विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही नेताजी परेशान है कि आखिर उनके परिवार के ही 18 सदस्यों के वोट उन्हें क्यों नहीं मिले. एनसीपी प्रत्याशी इंद्रदेव दास का कहना है कि उनके साथ ऐसा कैसे हो गया. क्या उनके परिवार के लोगों ने ही उन्हें धोखा दे दिया या ईवीएम ने खेला कर दिया. ऐसे में अब नेता जी कोर्ट जाने की तैयारी में है.

मुंगेर: बिहार विधानसभा चुनाव में मतगणना के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बाद से जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी प्रत्याशी इंद्रदेव दास का लोकतंत्र के महापर्व से विश्वास ही डगमगा गया. दरअसल, एनसीपी प्रत्याशी के घर में उनको मिलाकर 18 सदस्य है. सभी सदस्यों ने बूथ संख्या 177 पर मतदान किया लेकिन जब 1वोटों की गिनती हुई तो ईवीएम ने बूथ संख्या 177 पर मात्र 2 ही वोट उनके पक्ष में दिखाए.

'परिवार में सदस्य 18 फिर भी मिले 2 वोट'
जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से एनसीपी के टिकट पर इंद्रदेव दास लोकतंत्र के महापर्व में अपनी किस्मत आजमाने जमालपुर से उतरे थे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मेरे पास ना तो पर्याप्त धन था और ना ही लोग. इंद्रदेव दास ने कहा कि परिवार के सभी सदस्यों ने पिछले 15 दिनों से हमारी जीत के लिए पैसे भी लगाए और शारीरिक श्रम करने के लिए वोट भी मांगे.

नतीजों के बाद से एनसीपी प्रत्याशी परेशान

'18 सदस्य वाले परिवार ने जब वोट किया तो 2 वोट ही कैसे मिले. ये छोटे दलों को हराने की साजिश है और मैं इसके खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा'- इंद्रदेव दास, एनसीपी प्रत्याशी, जमालपुर विधानसभा क्षेत्र

नतीजों के बाद से नेताजी परेशान
विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही नेताजी परेशान है कि आखिर उनके परिवार के ही 18 सदस्यों के वोट उन्हें क्यों नहीं मिले. एनसीपी प्रत्याशी इंद्रदेव दास का कहना है कि उनके साथ ऐसा कैसे हो गया. क्या उनके परिवार के लोगों ने ही उन्हें धोखा दे दिया या ईवीएम ने खेला कर दिया. ऐसे में अब नेता जी कोर्ट जाने की तैयारी में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.